फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट199 पर आउट होने वाले 11वें बल्लेबाज बने फाफ डू प्लेसिस, टीम ने बनाए 621 रन

199 पर आउट होने वाले 11वें बल्लेबाज बने फाफ डू प्लेसिस, टीम ने बनाए 621 रन

फाफ डू प्लेसिस 199 के स्कोर पर आउट होने वाले टेस्ट इतिहास के 11वें बल्लेबाज बन गए हैं, लेकिन उनकी इस शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के...

199 पर आउट होने वाले 11वें बल्लेबाज बने फाफ डू प्लेसिस, टीम ने बनाए 621 रन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 28 Dec 2020 09:56 PM
ऐप पर पढ़ें

फाफ डू प्लेसिस 199 के स्कोर पर आउट होने वाले टेस्ट इतिहास के 11वें बल्लेबाज बन गए हैं, लेकिन उनकी इस शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को पहली पारी में 621 रन का विशाल स्कोर बना लिया। दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 317 रन से आगे खेलते हुए 621 रन बनाए और पहली पारी में 225 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 65 रन बनाए। टीम को अभी पारी की हार से बचने के लिए 160 रनों की जरूरत है। टीम ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे।

फाफ डू प्लेसिस ने 55 और टेम्बा बावूमा ने 41 रन से आगे खेलना शुरू किया और 276 गेंदों में 24 चौकों की मदद से 199 रन बनाकर सातवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 607 के स्कोर पर आउट हुए। वानिन्दू हसारंगा ने डू प्लेसिस को आउट कर उन्हें उनके पहले दोहरे शतक से वंचित कर दिया। डू प्लेसिस इस तरह 199 का शिकार बनने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले मुद्दसर नजर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मैथ्यू इलियट, सनथ जससूर्या, स्टीव वॉ, यूनिस खान, इयान बेल, स्टीव स्मिथ, केएल राहुल, डीन एल्गर भी मात्र एक रन से दोहरे शतक से चूक गए थे।

India vs Australia: मेलबर्न में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम की 'दुर्गति' पर भड़के रिकी पोंटिंग, सुनाई खरी-खोटी

बावूमा ने 71 और केशव महराज ने 73 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से हसारंगा ने 171 रन पर चार विकेट और विश्व फरनांडो ने 129 रन पर तीन विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 317 रन से की थी और श्रीलंका को दोनों सेशन में एक-एक सफलता मिली। बाउमा लंच से पहले जबकि मुल्दर दूसरे सेशन में आउट हुए। बाउमा ऑलराउंडर दासुन शनाका (92 रन पर दो विकेट) की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए जबकि मुल्दर को हसरंगा (143 रन पर दो विकेट) ने आउट किया।

INDvAUS: रोहित शर्मा को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब टीम से जुड़ेंगे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें