फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटश्रीलंका ने वर्ल्ड कप से पहले तोड़ा अपनी हार का सिलसिला

श्रीलंका ने वर्ल्ड कप से पहले तोड़ा अपनी हार का सिलसिला

श्रीलंका ने विश्व कप से पहले आठ मैचों की हार का क्रम तोड़ते हुए स्कॉटलैंड के खिलाफ वर्षाबाधित मैच में 35 रन से जीत दर्ज की। स्कॉटलैंड भले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका हो लेकिन पिछले साल...

श्रीलंका ने वर्ल्ड कप से पहले तोड़ा अपनी हार का सिलसिला
लाइव हिन्दुस्तान टीम,लंदनWed, 22 May 2019 02:04 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका ने विश्व कप से पहले आठ मैचों की हार का क्रम तोड़ते हुए स्कॉटलैंड के खिलाफ वर्षाबाधित मैच में 35 रन से जीत दर्ज की। स्कॉटलैंड भले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका हो लेकिन पिछले साल टूर्नामेंट के मेजबान और खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को हराकर उसने साबित कर दिया था कि वो उलटफेर करने में माहिर है।

श्रीलंका ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के 77 रन की मदद से आठ विकेट पर 322 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने भी पहला अर्धशतक बनाया। करुणारत्ने को अपनी पारी में तीन जीवनदान मिले। जवाब में स्कॉटलैंड को बारिश के कारण 34 ओवर में 235 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। स्कॉटलैंड की टीम 33.2 ओवर में 199 रनों पर ऑलआउट हो गई।

ICC World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड रवाना

ICC World Cup 2019: जानें वॉर्म-अप मैचों का पूरा शेड्यूल

नुवान प्रदीप को मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्रदीप ने सात ओवर में 34 रन खर्चकर चार विकेट झटके। स्कॉटलैंड की ओर से जॉर्ज मुनसे ने 61 और मैथ्यू क्रॉस ने 55 रनों की पारी खेली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें