फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटदिलरुवान परेरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे

दिलरुवान परेरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे

श्रीलंका के अनुभवी एवं सीनियर ऑलराउंडर दिलरुवान परेरा ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास  लेने की घोषणा की। उन्होंने हालांकि घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखने की इच्छा जताई...

दिलरुवान परेरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे
कोलंबो, एजेंसी,नई दिल्लीWed, 26 Jan 2022 03:48 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका के अनुभवी एवं सीनियर ऑलराउंडर दिलरुवान परेरा ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास  लेने की घोषणा की। उन्होंने हालांकि घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखने की इच्छा जताई है।

उन्होंने अपने 15 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में 43 टेस्ट, 13 वनडे और तीन टी-20 मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधत्वि किया और सभी प्रारूपों में 1456 रन बनाए और 177 विकेट लिए। परेरा ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में वनडे पदार्पण किया था और इसके सात साल बाद शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए। 

 

 

 

 

 

उन्होंने श्रीलंका के लिए 43 टेस्ट मैचों में 35.90 के औसत से 161 विकेट लिए। टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 में गाले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया, जहां उन्होंने 78 रन देकर 10 विकेट लिए और टीम को जीत दिलाई।

 

 

 

अनुभवी ऑलराउंडर का वनडे मैचों में गेंदबाजी औसत 31.46 रहा। उन्होंने 13 वनडे मैचों में 13 विकेट लिए, जबकि तीन टी-20 मैचों में उनके नाम तीन विकेट हैं। उन्हें हालांकि 2018 के बाद से सीमित ओवर टीम में जगह नहीं मिली। 2011 में उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें