श्रीलंका के क्रिकेटर ने बोर्ड और ICC से छिपाई 'मैच फिक्सिंग' की बात, स्पिनर पर लगेगा तगड़ा बैन
श्रीलंका के क्रिकेटर प्रवीण जयविक्रमा ने अपने बोर्ड और ICC से इस बात को छिपाया कि उनको 'मैच फिक्सिंग' के लिए अप्रोच किया गया। इस वजह से आईसीसी स्पिनर पर तगड़ा बैन लगाएगी, लेकिन अभी सुनवाई होगी।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने इस बात की पुष्टि की है कि श्रीलंका के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा पर ICC एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन के तीन आरोप लगाए गए हैं। जयविक्रमा कथित तौर पर एंटी करप्शन यूनिट को बिना देरी किए यह रिपोर्ट करने में विफल रहे कि उन्हें इंटरनेशनल मैचों और 2021 लंका प्रीमियर लीग के दौरान फिक्सिंग करने के लिए संपर्क किया गया था। श्रीलंका के गेंदबाज ने भ्रष्ट आचरण करने के लिए संपर्क से संबंधित संदेशों को डिलीट कर दिए थे। जयविक्रमा के पास आरोपों का जवाब देने के लिए 6 अगस्त 2024 से 14 दिन का समय है।
15 मैचों के अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाले 25 वर्षीय स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा पर एंटी करप्शन कोड के तहत कई आरोप लगाए गए हैं। अगर वे सफाई नहीं दे पाते हैं तो निश्चित तौर पर आईसीसी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। हो सकता है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड भी अलग से उनके खिलाफ ऐक्शन ले। जयविक्रमा ने श्रीलंका के लिए अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जो टी20 इंटरनेशनल मैच था। इसके बाद से वे टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आए हैं और वे मैच फिक्सिंग की अप्रोच छिपाने को लेकर फंस गए हैं।
ये भी पढ़ेंः विराट कोहली को लेकर गुस्से में पटका था हेलमेट, ODI सीरीज खत्म होते ही कुसल मेंडिस ने मांगी उनकी जर्सी
आईसीसी ने बताया है कि आर्टिकल 2.4.4, 2.4.4 और 2.4.7 के आरोप लगे हैं, जिनमें कहा जाता है कि अगर कोई आपको मैच फिक्सिंग के लिए अप्रोच करता है तो उसकी जानकारी जल्द अपने बोर्ड या फिर आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को देनी होती है। प्रवीण जयविक्रमा इसकी रिपोर्ट करने में विफल रहे। इसके अलावा अन्य खिलाड़ी से भी संपर्क किए जाने की बात छिपाना। इसके अलावा तीसरा आरोप उन पर ये है कि भ्रष्ट आचरण में शामिल होने के लिए संपर्क और प्रस्ताव वाले संदेशों को हटाकर जांच में बाधा डालने का काम उन्होंने किया है। आईसीसी के एंटी करप्शन कोड के आर्टिकल 1.7.4.1 और 1.8.1 के बाद श्रीलंका क्रिकेट और ICC इस बात पर सहमत हुए हैं कि ICC इस मामले में प्रवीण जयविक्रमा पर कार्रवाई करेगी।