Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़sri lanka cricket team unhappy with umpire not out decision against virat kohli during ind vs sl 2nd odi

विराट कोहली के नॉट आउट पर हुआ खूब ड्रामा, अंपायर के फैसले से नाखुश श्रीलंका के विकेटकीपर मेंडिस ने जमीन पर फेंका हेलमेट

विराट कोहली के नॉट आउट फैसले को लेकर श्रीलंकाई खेमे ने अंपायर से नाराजगी जाहिर की थी। कोहली को नॉट आउट दिए जाने से विकेटकीपर मेंडिस काफी गुस्से में दिखे और अपना हेलमेट नीचे जमीन पर फेंक दिया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Aug 2024 04:55 PM
share Share

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नॉट आउट के निर्णय को लेकर श्रीलंका टीम के सदस्यों ने अंपायर से नाराजगी जताई। रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 240 रन बनाए। इसके जवाब में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। हालांकि रोहित के आउट होने के बाद भारत ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। इस बीच विराट कोहली के नॉट आउट को लेकर काफी ड्रामा देखने को मिला। फील्ड अंपायर ने कोहली को आउट दे दिया था लेकिन थर्ड अंपायर के फैसले पर श्रीलंकाई खेमे ने नाराजगी जाहिर की। 

भारतीय पारी के 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली को फील्ड अंपायर ने एलबीडब्ल्यू के लिए आउट दिया। कोहली ने रिव्यू लिया। और वहां वह बाल-बाल बच गए। अल्ट्रा एज में साफ दिखा कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है। हालांकि श्रीलंकाई खेमा ये मानने को तैयार नहीं था। उन्हें लग रहा था कि जब अल्ट्रा एज में स्पाइक नजर आ रहा है, उस समय गेंद और बैट के बीच गैप है। हालांकि टीवी अंपायर ने फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलने के लिए कहा, जिसके बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी अंपायर से बहस करते हुए नजर आए। इस दौरान श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस इस फैसले से इतना नाराज दिखे कि उन्होंने गुस्से में अपना हेलमेट जमीन पर फेंक दिया। इस दौरान विराट कोहली उनके पीछे ही खड़े होकर ये सब देख रहे थे। 

दिग्गज राहुल द्रविड़ से आगे निकले रोहित शर्मा, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बने

श्रीलंका के डगआउट में भी खलबली देखने को मिली। वहीं वनडे में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोहली को लगातार मैचों में स्पिनर्स के खिलाफ आउट हुए हों। श्रीलंका ने दूसरे वनडे में भारत को 32 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें