फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटSL vs WI: वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह 

SL vs WI: वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह 

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले वानिंदु हसरंगा...

SL vs WI: वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह 
एजेंसी ,नई दिल्ली Fri, 19 Nov 2021 08:56 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले वानिंदु हसरंगा जैसे स्टार खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। उनके अलावा लाहिरु थिरिमाने, निरोशन डिकवेला और दासुन शनाका को भी जगह नहीं मिली है। डिकवेला इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड में बायो-बबल नियम तोड़ने के कारण प्रतिबंध का सामना कर रहे हैं। 

वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले चरित असलंका सहित कई खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है। असलंका टूर्नामेंट में श्रीलंका के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उनके अलावा तेज गेंदबाज दुष्मंत चमीरा को भी चुना गया है, जो पारिवारिक कारणों से पिछली टेस्ट सीरीज में खेलने से चूक गए थे। लेफ्ट आर्म स्पिनर लक्षण संदाकन के साथ लसिथ एम्बुलदेनिया, जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, को स्पिन गेंदबाजों के रूप में चुना गया है। इसके अलावा टीम में अन्य बदलावों में मिनोद भानुका, कामिल मिसारा, चमिका करुणारत्ने, सुमिंदा लक्षण और चमिका गुणसेकरा शामिल हैं।श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज गाले में 21 नवंबर से शुरू होगी। 

श्रीलंका की टेस्ट टीम : दिमुत करुणारत्ने, ओशादा फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, धनंजय दी सिल्वा, पथुम निसंका, चरित असलंका, मिनोद भानुका, रोशेन सिल्वा, रमेश मेंडिस, कामिल मिसारा, चमिका करुणारत्ने, लक्षन संदाकन, लसित एम्बुलदेनिया, प्रवीण जय लकमल, विश्वा फर्नांडो, दुष्मंता चमीरा, लाहिरू कुमारा, असित फर्नांडो, चमिका गुणसेकरा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें