Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़sri lanka beat team india in 2nd odi as India sequence of 11 consecutive bilateral series wins in ODIs against Sri Lanka ends

27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ रुका भारत का द्विपक्षीय सीरीज जीतने का सिलसिला, SL ने दूसरा मैच जीत हासिल की बड़ी उपलब्धि

श्रीलंका ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 32 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत का सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है, क्योंकि पहला मैच टाई रहा था। तीसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा।

27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ रुका भारत का द्विपक्षीय सीरीज जीतने का सिलसिला, SL ने दूसरा मैच जीत हासिल की बड़ी उपलब्धि
Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Aug 2024 06:53 PM
share Share

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने रविवार को भारतीय टीम को 32 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस हार के साथ भारतीय टीम का वनडे में श्रीलंका के खिलाफ लगातार 11 द्विपक्षीय सीरीज (2+ मैच) जीतने का सिलसिला समाप्त हो गया है। पिछली बार भारत दिसंबर 1997 में श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीतने में विफल रहा था। श्रीलंका के खिलाफ लगातार वनडे मैचों में भारत ने स्पिनर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट गंवाए हैं। 

वॉशिंगटन सुंदर की अगुवाई में भारतीय स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंकाई टीम संघर्ष करती दिखी लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों की बदौलत नौ विकेट पर 240 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। स्पिनरों के मुफीद इस पिच पर भारत के लिए यह लक्ष्य पहाड़ सा बन गया और पूरी टीम 42.2 ओवर में 208 रन पर सिमट गई। वौडर्सें ने 33 रन देकर छह विकेट और कप्तान चरिथ असालंका ने 20 रन देकर तीन विकेट झटके।

एक वनडे मैच में भारत द्वारा स्पिनर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट गंवाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ ही है, जोकि 2023 में बना था, जहां भारत ने अपने सभी विकेट स्पिनर्स के खिलाफ गंवाए थे। इससे पहले 1997 में आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही भारत ने नौ विकेट गंवाए थे। 2011 के बाद से ये पांचवां मौका है, जब विपक्षी टीम ने भारत के खिलाफ 250 से कम लक्ष्य को डिफेंड किया हो। श्रीलंका ने पहली बार ये कारनामा किया है। 

दिग्गज राहुल द्रविड़ से आगे निकले रोहित शर्मा, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बने

एक वनडे मैच में स्पिनर्स के खिलाफ भारत ने गंवाए सर्वाधिक विकेट
10 बनाम श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 2023
9 बनाम श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 1997
9 बनाम श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 2024 (पहला वनडे)
9 बनाम श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 2024 (आज)

2011 से भारत के विरुद्ध 250 से कम के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव (वनडे)
190 वेस्टइंडीज नॉर्थ साउंड 2017
240 न्यूजीलैंड मैनचेस्टर 2019
241 श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 2024 *
243 न्यूजीलैंड दिल्ली 2016
247 इंग्लैंड लॉर्ड्स 2022

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें