फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटमुंबई इंडियंस को तीन बार IPL जिताने वाले दिग्गज क्रिकेटर महेला जयवर्धने को श्रीलंका ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

मुंबई इंडियंस को तीन बार IPL जिताने वाले दिग्गज क्रिकेटर महेला जयवर्धने को श्रीलंका ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

श्रीलंका ने अपने पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने को टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जयवर्धने को श्रीलंका क्रिकेट टीम का कंसलटेंट कोच बनाया गया है और उनका...

मुंबई इंडियंस को तीन बार IPL जिताने वाले दिग्गज क्रिकेटर महेला जयवर्धने को श्रीलंका ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Ezaz Ahmad एजेंसी ,नई दिल्ली Mon, 13 Dec 2021 06:18 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका ने अपने पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने को टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जयवर्धने को श्रीलंका क्रिकेट टीम का कंसलटेंट कोच बनाया गया है और उनका कॉन्ट्रैक्ट एक साल का है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा कि पूर्व कप्तान जयवर्धने को एक जनवरी 2022 से एक साल के लिए अपनी नेशनल क्रिकेट टीम का सलाहकार कोच नियुक्त किया है। श्रीलंका क्रिकेट के सोमवार को जारी बयान के अनुसार जयवर्धने राष्ट्रीय टीम से जुड़े सभी क्रिकेट मसलों के प्रभारी होंगे तथा खिलाडियों और 'हाई परफोरमेन्स सेंटर' में प्रबंधन दल को महत्वपूर्ण सुझाव देंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम मुंबई इंडियन्स के कोच रहे जयवर्धने को यह भूमिका श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने श्रीलंका क्रिकेट की तकनीकी सलाहकार समिति से परामर्श के बाद सौंपी है। एसएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एश्ले डिसिल्वा ने कहा, 'हमें बहुत खुशी है कि माहेला विस्तृत भूमिका में राष्ट्रीय टीम से जुड़ रहे हैं। श्रीलंका का 2022 में काफी व्यस्त कार्यक्रम है और इस संदर्भ में यह महत्वपूर्ण है।' जयवर्धने को हाल में यूएई में समाप्त हुए आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका का सलाहकार नियुक्त किया गया था। 

अपने करियर में 149 टेस्ट और 448 वनडे खेलने वाले जयवर्धने ने कहा, 'राष्ट्रीय क्रिकेटरों और हमारी विभिन्न टीमों के कोच के साथ काम करने का यह शानदार मौका है जिनमें अंडर-19 और 'ए' टीम भी शामिल है। मेरी मुख्य भूमिका अपनी टीम के राष्ट्रीय कोच और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों की मदद करना होगा। मैं श्रीलंका क्रिकेट को लेकर बेहद जुनूनी हूं तथा मेरा मानना है कि आपसी समन्वय और सभी आयु वर्गों के साथ समग्र दृष्टिकोण अपनाने से हम भविष्य में लगातार सफलताएं हासिल कर सकते हैं।'

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका; तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे क्विंटन डिकॉक, जानें क्यों ?

जयवर्धने अभी अंडर-19 टीम को अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिये तैयार करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। एसएलसी ने कहा कि वह नई जिम्मेदारी मिलने के बावजूद यह भूमिका निभाते रहेंगे। जयवर्धने अभी अंडर-19 टीम को अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के लिये तैयार करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। एसएलसी ने कहा कि वह नई जिम्मेदारी मिलने के बावजूद यह भूमिका निभाते रहेंगे। जयवर्धने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के हेड कोच हैं। उनके कोच रहते मुंबई इंडियंस ने साल 2017, 2019 और 2020 में भी मुंबई को आईपीएल खिताब जीता है।  

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े