SRH vs PBKS: पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, लियाम लिविंगस्टोन ने लूटी महफिल
हैदराबाद ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा था। पंजाब ने इस स्कोर को 29 गेंदें और 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। लिविंगस्टोन ने 49 रन की पारी खेली।

आईपीएल 2022 के लीग स्टेज का आखिरी यानि कि 70वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पंजाब ने इस मैच को 5 विकेट से जीतकर सीजन का अंत अच्छे नोट पर किया। ये दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी ऐसे में यह सिर्फ एक औपचारिक मैच था। पंजाब इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 6ठें पायदान पर पहुंच गई है, वहीं हैदराबाद 8वें स्थान पर है। हैदराबाद ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा था। पंजाब ने इस स्कोर को 29 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। हरप्रीत बरार को उनकी लाजवाब गेंदबाजी के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की सलामी जोड़ी जॉनी बेयरस्टो (23) और शिखर धवन (39) ने तेज तर्रार शुरुआत दी थी। बेयरस्टो के विकेट के बाद पंजाब ने शाहरुख खान और मयंक अग्रवाल के रूप में कुछ जल्दी विकेट खोए मगर इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लिविंगस्टो ने 22 गेंदों पर 5 छक्कों और दो चौकों की मदद से 49 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच को जल्द खत्म कर दिया।
बात हैदराबाद की पारी की करें तो अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम में चयन का जश्न किफायती गेंदबाजी के साथ मनाते हुए चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिये। वहीं हरप्रीत बरार ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये। उन्होंने प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम को पवेलियन भेजा। चार क्वालीफायर टीमें तय हो चुकी हैं लिहाजा यह मैच औपचारिकता मात्र बचा है। सनराइजर्स की टीम काफी थकी हुई नजर आई और खिलाड़ियों में प्रेरणा का अभाव साफ दिखा। सनराइजर्स के लिये इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अच्छी शुरूआत की लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। उन्होंने 32 गेंद में 43 रन बनाये।
दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में वापसी के बाद कही दिल छू लेने वाली ये बात, वायरल हुआ ट्वीट
त्रिपाठी ने इस सत्र में 400 रन पूरे किये लेकिन 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम में नहीं चुने जाने की टीस कहीं न कहीं उनके प्रदर्शन पर हावी थी और वह खुलकर स्ट्रोक्स भी नहीं खेल सके। रोमारियो शेफर्ड ने 15 गेंद में नाबाद 26 और वाशिंगटन सुंदर ने 19 गेंद में 25 रन बनाकर सनराइजर्स को 150 रन के पार पहुंचाया। दोनों ने 4.5 ओवर में छठे विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी की। आखिरी चार ओवर में 50 से अधिक रन बन। नाथन एलिस ने चार ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिये लेकिन आखिरी ओवरों में महंगे साबित हुए। एलिस ने लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाये लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें हैट्रिक नहीं लेने दी। वह अगली गेंद पर हालांकि रन आउट हो गए।