फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटश्रीसंत ने बताया- मुझे गिरफ्तार कर आतंकी वार्ड में ले जाया गया था, 12 दिन टॉर्चर जैसे थे

श्रीसंत ने बताया- मुझे गिरफ्तार कर आतंकी वार्ड में ले जाया गया था, 12 दिन टॉर्चर जैसे थे

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को अपनी आक्रामकता, अपनी गति और अपने रनअप की वजह से जाना जाता है। वह 2007 के टी-20 विश्व कप टीम और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा थे। भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और...

श्रीसंत ने बताया- मुझे गिरफ्तार कर आतंकी वार्ड में ले जाया गया था, 12 दिन टॉर्चर जैसे थे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 02 Jul 2020 03:43 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को अपनी आक्रामकता, अपनी गति और अपने रनअप की वजह से जाना जाता है। वह 2007 के टी-20 विश्व कप टीम और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा थे। भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 खेलने वाले 37 वर्षीय श्रीसंत ने क्रमशः 87, 75 और 7 विकेट लिए हैं। आईपीएल में वह किंग्स इलेवन पंजाब, कोच्ची टस्कर केरला और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं, लेकिन 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के चलते खत्म हो गया। उनपर आजीवन प्रतिबंध लग गया था। प्रतिबंध बाद में हट गया, लेकिन तब तक उनके करियर पर काफी असर पड़ चुका था।

हाल ही में श्रीसंत ने क्रिकट्रैकर के साथ इंस्टाग्राम लाइव में कहा कि गिरफ्तारी के बाद उन्हें आतंकवादियों के वार्ड में ले जाया गया था। उस समय उन्हें परिवार से भी दूर कर दिया गया था। श्रीसंत ने कहा, ''यदि आप मेरा जीवन देखें तो वह एक पल में बदल गया था। मुझे आतंकवादी वार्ड में ले जाया गया। 12 दिन तक मुझसे 16-17 घंटे रोज पूछताछ की जाती थी। यह एक टॉर्चर की तरह था। उस समय मैं हमेशा अपने घर परिवार के बारे में सोचता था।''

माइकल हस्सी बोले- हम धोनी को अगले 10 सालों तक खेलते हुए देखना चाहते हैं

उन्होंने आगे कहा, ''कुछ दिनों बाद मेरा बड़ा भाई मुझसे मिलने आया। तब मुझे अपने परिवार के बारे में पता चला। मेरे परिवार ने मुझे प्रेरित किया। वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे।'' उन्होंने कहा, ''गंभीरता से कहूं तो हर लड़ाई जीतना अहम है। हर व्यक्ति अपनी लड़ाई लड़ रहा है। अगर सचिन तेंदुलकर भी एक मैच में शतक बनाते हैं तो उन्हें अगले मैच में शून्य से शुरू करना पड़ता है।''

तेज गेंदबाज ने कहा, ''उन 10 सेकेंड के बारे में सोचिए जब आप कोई निर्णय लेते हैं। आपको पता होना चाहिए कि यह भी बीत जाएगा। वह हासिल करो, जो आप करना चाहते हो। दुनिया का इंतजार मत करो।''

जब श्रीनाथ का मूड ठीक करने के लिए सचिन ने की थी मजेदार शरारत, हेमंग बदानी ने सुनाया पूरा किस्सा- VIDEO

उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मृत्यु पर कहा, ''उस समय मैं प्रशिक्षण ले रहा था। उस समय मैंने गौर नहीं किया। बाद मैं जब मैं कार में था तो मुझे पत्नी का वायस मेल मिला। मुझे लगा वह मजाक कर रही है। बाद में मुझे सच्चाई का पता चला। बहुत से लोग सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर कर रहे थे। शुक्र है कि जब मैं जेल से बाहर आ रहा था तो किसी ने मेरी फोटो क्लिक नहीं की। मेरे बच्चे मेरी वह फोटो कभी नहीं देख पाएंगे। सुशांत की मृत्यु पर मुझे बड़ा अफसोस हुआ।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें