रमीज राजा को अनुराग ठाकुर ने दिया मुंहतोड़ जवाब- भारत पावरफुल है कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता, गंभीर भी बोले
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रमीज राजा के 2023 विश्व कप से पाक के बाहर होने के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सही समय का इंतजार करें, कोई भी देश भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकता।

इस खबर को सुनें
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने शुक्रवार को भारत के पाकिस्तान में नहीं जाने के फैसले पर एक बड़ा बयान दिया था, जिसे लेकर अब माहौल गर्म हो गया है। दरअसल बीसीसीआई के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने अक्टूबर में बयान दिया था कि भारत अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर पाएगा और कहा था कि टूर्नामेंट तटस्थ स्थान पर खेला जा सकता है। पीसीबी ने इसको लेकर उसी समय बयान जारी किया था, लेकिन शुक्रवार को फिर रमीज राजा ने बीसीसीआई को एक तरह से वॉर्निंग देते हुए कहा है कि अगर भारत अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगा, तो पाक भी विश्व कप 2023 के लिए भारत का दौरा नहीं करेगा।
रमीज राजा के इस बयान पर भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी है। रमीज के बयान के बारे में पूछे जाने पर खेल मंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि कोई भी देश भारत को नजरअंदाज नहीं सकता है। जो अब खेल की दुनिया में एक प्रमुख शक्ति है।
अनुराग ठाकुर ने एएनआई से कहा, ''सही समय का इंतजार करो। भारत खेल की दुनिया में एक प्रमुख शक्ति है और भारत को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता है।''
इससे पहले रमीज ने शुक्रवार को पाकिस्तानी मीडिया से कहा, उन्हें पाकिस्तान के बिना खेलने दो। अगर पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप में भाग नहीं लेता है, तो उसे कौन देखेगा? हमारी टीम प्रदर्शन कर रही है। हमने दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली टीम को हरा दिया है, हम टी-20 विश्व कप का फाइनल खेल चुके हैं। मैंने हमेशा कहा है कि हमें पाकिस्तान क्रिकेट की अर्थव्यवस्था में सुधार करना है और यह तभी होगा जब हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। हमने
2021 टी-20 विश्व कप में यह कर दिखाया है। हमने भारत को एशिया कप में हराया, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक साल में दो बार अरबों डॉलर की अर्थव्यवस्था वाले बोर्ड को हराया है।
IND vs BAN : भारत की मुश्किलें बढ़ीं, रविंद्र जडेजा वनडे के बाद टेस्ट सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर
हालांकि रमीज राजा के बयान पर बीसीसीआई द्वारा अभी तक कोई कमेंट सामने नहीं आया है। वहीं जय शाह द्वारा एशिया कप के न्यट्रल वेन्यू को कराने को लेकर भी एसीसी की मीटिंग अभी होनी है। वहीं इस मामले पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा, ''ये BCCI और PCB का फैसला है। वो जो भी फैसला लेंगे, आपस में लेंगे''