फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटसाउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फैफ डुप्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास 

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फैफ डुप्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास 

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फैफ डुप्लेसी ने इंटरनैशनल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने बुधवार को इसकी एनाउंसमेंट की। आखिरी बार सफेद जर्सी में वह पाकिस्तान के खिलाफ उतरे थे...

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फैफ डुप्लेसी ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 17 Feb 2021 12:13 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फैफ डुप्लेसी ने इंटरनैशनल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने बुधवार को इसकी एनाउंसमेंट की। आखिरी बार सफेद जर्सी में वह पाकिस्तान के खिलाफ उतरे थे जहां उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। साउथ अफ्रीका के लिए डुप्लेसी ने 69 टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होंने 40.02 की औसत से 4163 रन बनाए। उन्होंने इस फार्मैट में 10 शतक और 21 अर्धशतक लगाए। उनका उच्चतम स्कोर 199 रन रहा जो उन्होंने पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरियन में बनाया था। डुप्लेसी ने नवंबर 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट और टी20 कप्तान का पद छोड़ दिया है। उन्होंने 2016 में एबी डिविलियर्स से यह जिम्मा संभाला था।

IPL Mini Auction 2021: इन दिग्गजों पर CSK लगा सकता है दांव

अपने जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा है, 'यह हम सभी के लिए मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ने वाला साल रहा। कभी अनिश्चितता भी रही लेकिन इससे कई पहलुओं को लेकर मेरी स्पष्ट राय बनी। मेरा दिल साफ है और यह नए अध्याय की शुरुआत करने के लिए सही समय है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में मैं अपना टेस्ट कैरियर समाप्त कर रहा हूं। यह बिलकुल एक घेरे जैसा लगा रहा है। जहां से शुरू वहीं समाप्त हो रहा है। यह कठिन था लेकिन मैं अपने संन्यास को लेकर बहुत स्पष्ट हूं।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Faf du plessis (@fafdup)

IPL Auction से पहले जानिए किस टीम की जर्सी में नजर आए अर्जुन तेंदुलकर

उन्होंने अपने जारी किए गए बयान में कहा, 'अगर मुझे 15 साल पहले कोई कहता कि मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तानी और 69 टेस्ट मैच खेलूंगा तब  मुझे यह विश्वास नहीं होता। कैरियर में आए उतार चढ़ाव ने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया। अगले दो साल आईसीसी टी ट्वेंटी के बड़े टूर्नामेंट होने को हैं। मेरा पूरा ध्यान उस पर है। ताकि मैं एक बेहतर खिलाड़ी बन सकूं। मैं उन सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मेरे मुझे सपोर्ट किया। मेरी पत्नी और परिवार ने हमेशा मेरा साथ दिया। मैं साउथ अफ्रीका क्रिकेट के प्रति भी आभार प्रकट करता हूं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें