फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटएबी डि विलियर्स ने बताया- आॅस्ट्रेलिया दौरे पर कैसा रहेगा टीम इंडिया का प्रदर्शन?

एबी डि विलियर्स ने बताया- आॅस्ट्रेलिया दौरे पर कैसा रहेगा टीम इंडिया का प्रदर्शन?

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और क्रिकेट की दुनिया में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डि विलियर्स ने भारतीय क्रिकेट टीम में अपना विश्वास जाहिर किया है। उनको लगता है कि विदेशों में...

एबी डि विलियर्स ने बताया- आॅस्ट्रेलिया दौरे पर कैसा रहेगा टीम इंडिया का प्रदर्शन?
नई दिल्ली।  लाइव हिन्दुस्तान टीम।Sun, 21 Oct 2018 02:01 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और क्रिकेट की दुनिया में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डि विलियर्स ने भारतीय क्रिकेट टीम में अपना विश्वास जाहिर किया है। उनको लगता है कि विदेशों में लगातार हार के बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के पास जीत दर्ज करने का बहुत अच्छा मौका है। डि विलियर्स का कहना है दिसंबर में शुरू हो रहे आॅस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे।गौरतलब है कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी श्रृंखला में जीत नहीं दर्ज कर सकी थी। डि विलियर्स ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो उनके पास जीतने का अच्छा मौका है। साउथ अफ्रीका में भारत ने अच्छा क्रिकेट खेला (हालांकि टेस्ट सीरीज 1-2 से हार गए)। इंग्लैंड में टीम को हार मिली लेकिन पहला टेस्ट मैच किसी के पाले में जा सकता था जिससे सीरीज का रूख बदल जाता।’ 

'भारत के गेंदबाज फिट रहे तो आॅस्ट्रेलिया में मिल सकता है बेहतर परिणाम'

इस साल मई में अचानक ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर सबको चौंकाने वाले 34 वर्षीय इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने कहा, ‘भारत अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा। मुझे लगता है कि अगर टीम इंडिया अपने तेज गेंदबाजों को फिट रखने में सफल रही तो उसके पास जीत दर्ज करने का अच्छा मौका होगा। मैंने देखा है उनके कुछ खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं हैं। अगर सभी गेंदबाज फिट रहते हैं तो भारत के पास मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण होगा। उनकी बल्लेबाजी अच्छी है। और आॅस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि वहां गेंद स्विंग नहीं होगी। हां गेदबाजों को उछाल मिलेगा लेकिन भारतीय बल्लेबाज उसका सामना करने में पूरी तरह सक्षम हैं।’ क्रिकेट में भविष्य की योजना के बारे में पूछे जाने पर डि विलियर्स ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हुआ है लेकिन क्रिकेटिंग करियर नहीं।

INDvsWI: पहले वनडे में यह हो सकता है प्लेइंग इलेवन,ऋषभ करेंगे डेब्यू​​

अंबाती रायुडू के लिए खुशखबरी- 2019 वनडे विश्व कप टीम में स्थान लगभग तय

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें