Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़South Africa vs West Indies Highlights 1st T20I Rovman Powell fiery innings overshadowed David Miller WI beat SA in rain interrupted match

रोवमैन पॉवेल ने फेरा डेविड मिलर की आतिशी पारी पर पानी, वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को चटाई धूल

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टी20 में मेहमानों ने धमाकेदार जीत दर्ज कर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मेहमानों की जीत के हीरो कप्तान रोवमैन पॉवेल रहे।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 26 March 2023 06:00 AM
share Share
Follow Us on

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टी20 में मेहमानों ने धमाकेदार जीत दर्ज कर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बारिश से बाधित इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन लगाए थे। मेजबानों के लिए इस दौरान डेविड मिलर ने 22 गेंदों पर 48 रनों की तूफानी पारी खेली थी। बता दें, बारिश की वजह से यह मैच 11-11 ओवर का हुआ था। इस स्कोर को वेस्टइंडीज ने कप्तान रोवमैन पॉवेल की धमाकेदार इनिंग के दम पर 3 गेंदें और इतने ही विकेट रहते हासिल कर लिया। पॉवेल ने 18 गेंदों पर 1 चौके और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 43 रनों की नाबाद पारी खेली। इस धांसू परफॉर्मेंस के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले ही RCB फैंस के लिए बुरी खबर, ऐसा हुआ तो डगमगा जाएगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम

बारिश के चलते साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे देरी से शुरू हुआ था। इस वजह से दोनों टीमों के 9-9 ओवर की कटोती हुई थी। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया और मेजबानों को 131 के स्कोर पर रोक दिया। अगर डेविड मिलर नहीं होते तो शायद SA की यह पारी 100 रन के अंतर ही सिमट जाती। 

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मिलर ने 22 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से यह पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 218.18 का रहा। मिलर के अलावा कोई मेजबान बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। आखिरी तीन ओवर में साउथ अफ्रीका ने 60 रन जोड़े थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को धमाकेदार शुरुआत मिली थी, ब्रेंडन किंग ने काइल मेयर के साथ मिलकर पहले ही ओवर में 17 रन बटोर लिए थे। इसके बाद सभी बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के प्रयास में छोटा-छोटा योगदान देते रहे। मैच खत्म होने की जिम्मेदारी ऐसे में कप्तान पॉवेल ने उठाई और 238.89 के स्ट्राइकरेट से खेली इस पारी से उन्होंने मिलर की इनिंग पर पानी फेरा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें