साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में किया भारत का क्लीन स्वीप, 4 रन से जीता आखिरी मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार 23 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेजबानों को जीत मिली और इसी के साथ वनडे सीरीज में भारत का...

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार 23 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेजबानों को जीत मिली और इसी के साथ वनडे सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ हो गया। भारत के पास सम्मान की लड़ाई जीतने का मौका था, लेकिन वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारत को रोमांचक मैच में 4 रन से हार मिली और साउथ अफ्रीका ने 3-0 से ये सीरीज अपने नाम कर ली।
भारत ने अंतिम वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग XI में 4 बदलाव किए थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 287 रन बनाए। इस मैच में क्विंटन डिकॉक ने दमदार शतकीय पारी खेली। इस तरह भारत के सामने 288 रन का लक्ष्य था, जिसे भारत ने हासिल करने की कोशिश की, लेकिन टीम 4 रन से पिछड़ गई और 49.2 ओवर में ढेर हो गई।
288 रन के जवाब में भारत ने आखिरी ओवर तक लड़ाई लड़ी। भारत की तरफ से शिखर धवन, विराट कोहली और दीपक चाहर ने अहम समय पर अर्धशतक जड़ा, लेकिन वे जीत की दहलीज को पार नहीं कर पाए। दीपक चाहर ने 31 गेंदों में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने जीत की उम्मीद जगा दी थी, लेकिन जब वे आउट हो गए तो उनको ये बात मालूम हो गई थी कि अब टीम इंडिया को जीत नहीं मिल सकती। ऐसा ही हुआ भी।
ALL LIVE UPDATES:
10.25PM: भारत का आखिरी विकेट युजवेंद्र चहल के रूप में गिरा और इसी के साथ भारत ये मैच 4 रन से और सीरीज 3-0 से हार गया।
10.18PM: भारत को नौवां झटका जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा, जो 12 रन बनाकर 49वें ओवर में आउट हुए।
10.8PM: भारत की टीम जीत की दहलीज पर थी, लेकिन दीपक चाहर 34 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हो गए। अब भारत को 17 गेंदों में 10 रन बनाने हैं और सिर्फ दो विकेट बाकी हैं।
10.03PM: भारत के लिए नंबर 7 पर आए दीपक चाहर ने महज 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। उनके वनडे इंटरनेशनल करियर का ये दूसरा अर्धशतक है। दीपक ने मैच का पासा ही पलट दिया है। अब जीत के लिए भारत को 18 गेंदों में 10 रन चाहिए।
9.47 PM: भारत को मैच जीतने के लिए 36 गेंदों में 41 रनों की दरकार है। दीपक चाहर ने मैच में जान डाल दी है। चाहर ने 20 गेंदों में 33 रन बना दिए हैं।
9.38PM: भारत का सातवां विकेट जयंत यादव के रूप में गिरा, जो 2 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर कप्तान तेंबा बावूमा के हाथों कैच आउट हो गए। भारत का यहां से जीतना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि टीम के पास कोई बल्लेबाज बचा नहीं है।
9.27 PM: भारतीय टीम का छठवां विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा, जो 32 गेंदों में 39 रन बनाकर ड्वाइन प्रिटोरियस की गेंद पर तेंबा बावूमा के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने भारत की जीत की उम्मीद जगाई थी।
9.10PM: भारत का पांचवां विकेट श्रेयस अय्यर के तौर पर गिरा। अय्यर 26 रन बनाकर मगला की गेंद पर फेहलुकवायो के हाथ में कैच दे बैठे।
8.55PM: भारतीय टीम ने 34 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।
8.47PM: भारत का चौथा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा, जो 84 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए। उनको केशव महाराज ने तेंबा बावूमा के हाथों कैच आउट कराया।
8.40PM: 288 रन के जवाब में भारत ने 31 ओवर में 155 रन बना लिए हैं। भारत के लिए क्रीज पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर हैं। यहां से जीत के लिए भारत को 19 ओवर में 133 रन बनाने हैं।
8.20PM: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 64वां अर्धशतक अपने वनडे करियर में 63 गेंदों में 4 चौकों की मदद से पूरा किया।
8.15PM: भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिर गया है। शिखर धवन 71 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हो गए हैं। धवन को एंडी फेहलुकवायो ने क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर में रिषभ पंत भी बिना खाता खोले आउट हो गए। उनका कैच मगला ने पकड़ा।
8.00PM: 288 रन के जवाब में भारत ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। शिखर धवन का अर्धशतक भी हो गया है।
7.40PM: भारत की टीम ने पहला विकेट गिरने के बाद संभलकर बल्लेबाजी की। टीम ने 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। शिखर धवन अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं, जो 42 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
7.15PM: 288 रन के जवाब में भारत ने पहले 10 ओवर के पावरप्ले में एक विकेट खोकर 50 रन बनाए। शिखर धवन 28 और विराट कोहली 12 रन बनाकर नाबाद हैं।
6.55 PM: भारत को पहला झटका कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा, जो 9 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर जानेमन मलान के हाथों कैच आउट हुए।
6.45 PM: 288 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी शुरू हो गई है। कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन क्रीज पर हैं।
6.00PM: आखिरी ओवर में भारत ने साउथ अफ्रीका का नौवां विकेट गिराया। डेविड मिलर 38 गेंदों में 39 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। हालांकि, मेजबानों ने 280 से ज्यादा रन बना लिए। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर साउथ अफ्रीका का आखिरी विकेट गिरा। मगला बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
5.55 PM: साउथ अफ्रीका को आठवां झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया। बुमराह ने केशव महाराज को 6 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया।
5.50PM: साउथ अफ्रीका की टीम का सातवां विकेट ड्वाइन प्रिटोरियस के तौर पर गिरा, जो 20 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट हुए।
5.45PM: भारत को सातवें विकेट की तलाश है और साउथ अफ्रीका के ड्वाइन प्रिटोरियस और डेविड मिलर रन बना रहे हैं।
5.30PM: साउथ अफ्रीका की टीम ने 44 ओवर में 6 विकेट खोकर 253 रन बना लिए हैं। पारी के सिर्फ 6 ओवरों का खेल बाकी है।
5.20PM: साउथ अफ्रीका की टीम को छठवां झटका एंडी फेहलुकवायो के रूप में लगा जो 11 गेंदों में 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने थ्रो फेंका था, जिसे रिषभ पंत ने कलेक्ट करके उनको रन आउट कर दिया। 41 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 229 रन है।
5.01PM: भारत को पांचवीं सफलता रासी वैन डर दुसें के रूप में मिली, जो 52 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट हो गए।
4.55 PM: साउथ अफ्रीका को चौथा झटका क्विंटन डिकॉक के रूप में लगा, जो 124 रन की पारी खेलकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर शिखर धवन के हाथों कैच आउट हुए। डिकॉक ने इस सीरीज की तीन पारियों में 229 रन बनाए।
4.50PM: रासी वैन डर दुसें ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 53 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से ये पचासा पूरा किया। साउथ अफ्रीका स्कोर 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन बना लिए हैं।
4.28PM: क्विंटन डिकॉक 108 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 17वां शतक जड़ा
4.20PM: साउथ अफ्रीका की टीम ने 30 ओवर में 170 रन बना लिए हैं। क्विंटन डिकॉक 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 39 रन रासी वैन डर दुसें ने बना लिए हैं।
4.10PM: मेजबान टीम का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है। क्विंटन डिकॉक शतक की ओर हैं। भारतीय टीम को चौथे विकेट की तलाश है।
3.50 PM: साउथ अफ्रीका की टीम अब अच्छी स्थिति में है। टीम ने 23 ओवर में 129 रन बना लिए हैं।
3.35 PM: क्विंटन डिकॉक ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा। इस मैच में उन्होंने 59 गेंदों में 5 चौकों की मदद से अपना पचासा पूरा किया।
3.25 PM: साउथ अफ्रीका की टीम ने 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। क्विंटन डिकॉक अर्धशतक की ओर हैं।
3.05PM: भारत को तीसरी सफलतता दीपक चाहर ने दिलाई। चाहर ने एडन मार्क्रम को 15 रन के निजी स्कोर पर सब्सटीट्यूट रितुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया।
2.50 PM: साउथ अफ्रीका की पारी के 10 ओवर समाप्त हो गए हैं और टीम ने 2 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं।
2.32 PM: मेजबान साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका कप्तान तेंबा बावूमा के रूप में लगा, जो 12 गेंदों में 8 रन बनाकर रन आउट हो गए। उनको कप्तान केएल राहुल ने अपने दमदार थ्रो से चलता किया।
2.22 PM: साउथ अफ्रीका ने 4 ओवर में 1 विकेट खोकर 25 रन बना लिए हैं।
2.12 PM: साउथ अफ्रीका को पहला झटका जानेमन मलान के रूप में लगा जो एक रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हो गए।
2.00 PM: टॉस हारकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। जानेमन मलान और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी क्रीज पर उतर चुके हैं।
1.45 PM: दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
Four changes for #TeamIndia in the final ODI.
— BCCI (@BCCI) January 23, 2022
Live - https://t.co/dUN5jhH06v #SAvIND pic.twitter.com/Ml02ISfjSE
3RD ODI. India XI: S Dhawan, K L Rahul (c), V Kohli, S Iyer, R Pant (wk), S Yadav, J Yadav, P Krishna, D Chahar, J Bumrah, Y Chahal https://t.co/2aNhtssexO #SAvIND
— BCCI (@BCCI) January 23, 2022
साउथ अफ़्रीका: जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बवुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगाला।
🔈 TEAM ANNOUNCEMENT
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 23, 2022
Dwaine Pretorius comes in for Tabraiz Shamsi for the third and final Betway ODI against India🤝 #SAvIND #BetwayODISeries #BePartOfIt pic.twitter.com/QO8UvP3Y9C
1.35 PM: भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में 4 बड़े बदलाव किए हैं। सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जयंत यादव, दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है जबकि आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर को बाहर कर दिया गया है। साउथ अफ़्रीका में भी एक बदलाव हुआ है। तबरेज शम्सी की जगह ड्वेन प्रिटोरियस को टीम में जगह मिली है।
1.30 PM: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला और अंतिम मुकाबला आज यानि के रविवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जा रहा है। भारत ने अंतिम वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
#TeamIndia win the toss and elect to bowl first in the final ODI.
— BCCI (@BCCI) January 23, 2022
Live - https://t.co/2aNhtssexO #SAvIND pic.twitter.com/Mwd4qaHi9s
Huddle Talk ✅#TeamIndia gearing up for the final ODI of the series. 👍 👍#SAvIND pic.twitter.com/yP7phvJ0pU
— BCCI (@BCCI) January 23, 2022