फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटSAvENG ODI Series: फैफ डु प्लेसी से छिनी ODI टीम की कप्तानी, क्विंटन डिकॉक संभालेंगे कमान

SAvENG ODI Series: फैफ डु प्लेसी से छिनी ODI टीम की कप्तानी, क्विंटन डिकॉक संभालेंगे कमान

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से काफी संघर्ष करती नजर आई है। चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ 1-2 से पिछड़ चुका है। इस बीच एकदिवसीय टीम को लेकर एक बड़ा...

SAvENG ODI Series: फैफ डु प्लेसी से छिनी ODI टीम की कप्तानी, क्विंटन डिकॉक संभालेंगे कमान
लाइव हिन्दुस्तान टीम,जोहांसबर्गTue, 21 Jan 2020 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से काफी संघर्ष करती नजर आई है। चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड के खिलाफ 1-2 से पिछड़ चुका है। इस बीच एकदिवसीय टीम को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को दक्षिण अफ्रीकी एकदिवसीय टीम का कप्तान बना दिया गया है, जबकि फैफ डु प्लेसी को 15 सदस्यीय टीम में जगह तक नहीं मिली है। फैफ डु प्लेसी इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी एकदिवसीय टीम के कप्तान थे।

कप्तान के रूप में डिकॉक पहली परीक्षा विश्व चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ होगी। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 4 फरवरी से केपटाउन में तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज शुरू होगी। टेस्ट और टी20 टीम के कप्तान फैफ डुप्लेसी को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने कहा कि डुप्लेसी को बाहर करने का मतलब ये नहीं है कि उनका वनडे करियर खत्म हो गया।

तीनों फॉरमैट खेलने के लिए तैयार हो चुके हैं लाबुशेनः स्टीव स्मिथ

INDvNZ: सीरीज से पहले रोस टेलर ने कुछ ऐसे दी टीम इंडिया को चेतावनी

उन्होंने कहा, 'हमने फैफ और कैगीसो रबाडा को इस सीरीज में आराम देने का फैसला किया क्योंकि उन दोनों ने काफी क्रिकेट खेली है। वनडे मैचों के बाद होने वाली टी20 सीरीज के लिए अलग से टीम चुनी जाएगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी20 और वनडे मैच होंगे।' 

दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम इस प्रकार है: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), तेम्बा बावुमा, ब्योर्न फोर्टुइन, बेयूरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, सिसंडा मागला, जानमैन मालन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुक्वायो, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, लूथो सिपामला, जॉन जॉन स्मट्स, रैसी वान डर डसेन, काइल वेरिन।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें