फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटइतिहास में पहली बार इस देश में नहीं होगा IPL का प्रसारण, जहां खेला जा चुका है टूर्नामेंट

इतिहास में पहली बार इस देश में नहीं होगा IPL का प्रसारण, जहां खेला जा चुका है टूर्नामेंट

आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब साउथ अफ्रीका में IPL का प्रसारण नहीं होगा। ये एक ऐसा देश है, जहां आईपीएल खेला जा चुका है। 2009 का टूर्नामेंट इसी देश में BCCI ने आयोजित किया था।

इतिहास में पहली बार इस देश में नहीं होगा IPL का प्रसारण, जहां खेला जा चुका है टूर्नामेंट
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 31 Mar 2023 12:52 PM
ऐप पर पढ़ें

एक ऐसे देश में इस साल इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का प्रसारण नहीं होगा, जिस देश के 15 खिलाड़ी इस समय टूर्नामेंट का हिस्सा हैं और एक पूरा सीजन उस देश में खेला जा चुका है। जी हां, ये देश कोई और नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका है, जहां 2009 का टूर्नामेंट खेला गया था। हालांकि, इस बार किसी भी ब्रॉडकास्टिंग कंपनी ने राइट्स नहीं खरीदे हैं। 

आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब साउथ अफ्रीका में टीवी पर आईपीएल के मैच लाइव नहीं देखे जाएंगे। साउथ अफ्रीका के ब्रॉडकास्टर सुपरस्पोर्ट ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी ने टूर्नामेंट के 16वें सीजन के मीडिया राइट्स सुरक्षित नहीं रखें हैं। जून 2022 में सब-सहारन अफ्रीकन राइट्स वायकॉम18 ने खरीदे थे।  

इस समूह ने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्रसारण अधिकार भी हासिल किए थे, लेकिन इन क्षेत्रों के दर्शक अपने टीवी सेट पर आईपीएल एक्शन को लाइव देख पाएंगे, क्योंकि क्षेत्रीय प्रसारकों ने वायकॉम18 के साथ एक समझौता किया है। हालांकि, सुपरस्पोर्ट या दक्षिण अफ्रीका की किसी अन्य कंपनी ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया और इसी वजह से वहां के प्रशंसक इस सीजन में टेलीविजन पर आईपीएल के मैच लाइव नहीं देख पाएंगे। 

IPL 2023: क्या है गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत, कौन करेगा पहला वार?

सुपरस्पोर्ट के प्रवक्ता ने क्रिकइंफो पर कहा, "सुपरस्पोर्ट के पास पिछले सीजन तक इंडियन प्रीमियर लीग के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स थे। मीडिया राइट्स के अगले चक्र के लिए अधिकार धारक (वायकॉम18) के साथ व्यावसायिक चर्चा दुर्भाग्य से असफल रही है और इसलिए सुपरस्पोर्ट इस साल के सीजन के आईपीएल का प्रसारण नहीं करेगा।"

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।