फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटविराट कोहली की जगह टी-20 में कप्तानी के लिए कौन रहेगा फिट, लांस क्लूजनर ने लिए ये दो नाम

विराट कोहली की जगह टी-20 में कप्तानी के लिए कौन रहेगा फिट, लांस क्लूजनर ने लिए ये दो नाम

टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली फटाफट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ देंगे। इस बात का ऐलान वह पहले ही कर चुके हैं। ऐसे में इन दिनों इस बात को लेकर जमकर चर्चाएं हो रही हैं कि...

विराट कोहली की जगह टी-20 में कप्तानी के लिए कौन रहेगा फिट, लांस क्लूजनर ने लिए ये दो नाम
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 18 Oct 2021 06:05 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली फटाफट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ देंगे। इस बात का ऐलान वह पहले ही कर चुके हैं। ऐसे में इन दिनों इस बात को लेकर जमकर चर्चाएं हो रही हैं कि टी-20 में टीम इंडिया की अगला कप्तान कौन होगा। रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को देखते हुए उनका नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, कुछ क्रिकेट पंडितों के मुताबिक, केएल राहुल और ऋषभ पंत भी भविष्य के लिहाज से अच्छे विकल्प हो सकते हैं। इस बीच, साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी लांस क्लूसनर ने टीम इंडिया के कप्तान के लिए दो नामों का सुझाव दिया है। 

T20 World Cup: आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्सिट कैंफर ने ली हैट्रिक, चार गेंदों में झटके चार विकेट

'टाइम्स ऑफ इंडिया' के साथ बातचीत करते हुए साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऋषभ पंत एक दिन भारतीय टीम के कप्तान बनेंगे। वह अभी काफी यंग हैं, हो सकता है कि हम अभी कुछ समय के लिए रोहित को यह जिम्मेदारी संभालते हुए देखें। मुझे लगता है कि किसी के खड़े होने और विराट के रोल को संभालने के लायक बनने तक रोहित इस जिम्मेदारी को कुछ समय के लिए निभाएंगे। रोहित शायद तब तक इस रोल में नजर आए जब तक कोई खिलाड़ी इसके लायक बनाकर इस जॉब को निभाने के लिए एकदम सही उम्मीदवार नहीं बन जाता।' पंत ने हाल ही में आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी और वह टीम को अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहे थे। 

गौतम गंभीर ने बताया, टी20 वर्ल्ड कप में यह तेज गेंदबाज होगा टीम इंडिया का X फैक्टर

क्लूसनर ने आगे कहा, 'विराट लाजवाब हैं। उनका खेल के प्रति पैशन कमाल का है। हालांकि, यह मूव ऑन करना का यह फैसला उनका है और इससे किसी के लिए एक शानदार मौका बना है। मैं एक युवा कप्तान मेरे हिसाब से वहां कुछ समय के लिए खड़ा रह सकता है और उसमें वह निरंतरता है। तो मुझे नहीं लगता है कि कोई वहां पर खड़ा नजर आ रहा है। तो शायद रोहित इस रोल को कुछ समय तक के लिए निभाते नजर आएंगे, जबतक कोई कप्तानी के लिए तैयार नहीं हो जाता है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें