साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए ये 2 बड़े खिलाड़ी
तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया और सिसंडा मगाला को चोटों के कारण भारत में होने वाले आगामी विश्व कप से बाहर हो गए है। साउथ अफ्रीका के सफेद गेंद के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है।

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है, मगर इस मेगा टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया और सिसंडा मगाला को चोटों के कारण भारत में होने वाले आगामी विश्व कप से बाहर हो गए है। साउथ अफ्रीका के सफेद गेंद के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है। नॉर्खिया और सिसंडा के रिप्लेसमेंट के रूप में एंडिले फेहलुकवायो और लिज़ाद विलियम्स को 15 सदस्यीय विश्व कप टीम में शामिल किया गया है।
नॉर्खिया को पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान इस तेज गेंदबाज ने पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन की शिकायत की थी जिसके बाद नॉर्खिया का स्कैन किया गया। वहीं बात मगाला की करें तो वह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे। उन्होंने घुटने में चोट की शिकायत की थी, और एहतियात के तौर पर उन्हें विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया है।
साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने कहा, 'एनरिच और सिसांडा के लिए 50 ओवर के विश्व कप से बाहर रहना बेहद निराशाजनक है। दोनों क्वालिटी खिलाड़ी हैं जो प्रोटियाज़ के लिए बहुत महत्व रखते हैं। हमें उनकी चूक पर सहानुभूति है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे। प्रतिस्पर्धी कार्रवाई में वापसी की दिशा में काम करते समय उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान करें।'
उन्होंने आगे कहा 'यह वैश्विक मंच पर एंडिले और लिज़ाद के लिए एक अवसर है। दोनों खिलाड़ी हमारे शीतकालीन कार्यक्रमों का हिस्सा रहे हैं और साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में सफेद गेंद के दौरे में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है। वे महान कौशल सेट प्रदान करते हैं और हम उत्साहित हैं ताकि वे इस साल के विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम पूरी कर सकें।'
साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप स्क्वॉड- तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिज़ाद विलियम्स
