फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटहाॅस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद सौरव गांगुली ने खास दोस्त को कहा शुक्रिया, बोले- जो कुछ किया है उसे जिंदगी भर याद रखूंगा 

हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद सौरव गांगुली ने खास दोस्त को कहा शुक्रिया, बोले- जो कुछ किया है उसे जिंदगी भर याद रखूंगा 

भारत के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को हाॅस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। बीते शनिवार को जिम में वर्कआउट करने के दौरान उन्हें सीने में दर्द हुआ...

हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद सौरव गांगुली ने खास दोस्त को कहा शुक्रिया, बोले- जो कुछ किया है उसे जिंदगी भर याद रखूंगा 
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 07 Jan 2021 02:42 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को हाॅस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। बीते शनिवार को जिम में वर्कआउट करने के दौरान उन्हें सीने में दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें वुडलैंड्स हाॅस्पिटल में एडमिट किया गया था। हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद सौरव गांगुली ने अपने खास दोस्त जयदीप को शुक्रिया कहा। 

AUSvIND: ऋषभ पंत ने विल पुकोवस्की के दो कैच टपकाए, फैन्स ने जमकर लताड़ा

48 वर्षीय बीसीसीआई प्रेसीडेंट सौरव गांगुली ने इंस्टाग्राम पर अपने खास दोस्त जयदीप को शुक्रिया कहते हुए एक फोटो शेयर किया। गांगुली ने लिखा, 'जो कुछ तुमने मेरे लिए पिछले पांच दिनों का दौरान किया है वह मैं पूरे जीवन भर याद रखूंगा। हम एक दूसरे को पिछ्ले 40 साल से जानते हैं। लेकिन अब यह सिर्फ एक परिवार भर की बात नहीं है।' हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज होने के सौरव गांगुली ने डाॅक्टरों का भी शुक्रिया किया, 'मैं सभी डाॅक्टर को धन्यवाद करता हूं, मैं अब बिल्कुल ठीक हूं, और बहुत जल्द उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाऊंगा।' 

AUSvIND: स्मिथ को लेकर मैकग्रा ने भारतीय गेंदबाजों को दी चेतावनी, कहा- अगर ऐसा हुआ तो आउट करना हो जाएगा मुश्किल

 

वुडलैंड्स हॉस्पिटल की एमडी और सीईओ डॉ. रुपाली बसु ने गांगुली के डिस्चार्ज होने पर कहा, 'वह अब क्लिनकली फिट हैं और अपने घर जा रहे हैं। हम लोग बहुत खुश हैं।' मंगलवार को डॉ. गांगुली ने कहा था कि गांगुली को बुधवार को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा था कि घर जाने के बाद भी गांगुली की स्थिति पर नजर रखी जाएगी। गांगुली को शनिवार को अपने घर पर जिम करने के दौरान सीने में दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल जांच के बाद पता चला कि उन्हें हल्का दिल का दौरा पड़ा था और उनकी धमनियों में तीन ब्लॉक पाए गए।
 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।