फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटBCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बताया, क्यों टी-20 वर्ल्ड कप को किया गया यूएई में शिफ्ट

BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बताया, क्यों टी-20 वर्ल्ड कप को किया गया यूएई में शिफ्ट

भारत में इस साल खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप को यूएई शिफ्ट किया जाएगा। सोमवार को बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी। गांगुली ने बताया कि बीसीसीआई ने आईसीसी को इस...

BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बताया, क्यों टी-20 वर्ल्ड कप को किया गया यूएई में शिफ्ट
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 28 Jun 2021 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत में इस साल खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप को यूएई शिफ्ट किया जाएगा। सोमवार को बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी। गांगुली ने बताया कि बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बात की जानकारी दे दी है कि टी-20 वर्ल्ड कप को यूएई शिफ्ट किया जा रहा है। गांगुली ने कहा कि सभी हितधारकों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। बीसीसीआई प्रेसिडेंट ने हालांकि कहा कि टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी तैयार नहीं हुआ है और इस पर अगले कुछ दिनों में फैसला लिया जाएगा। 

'उन आंखों ने डरा दिया', इंस्टाग्राम पर एक दूसरे से मजे लेते नजर आए शिखर धवन और सूर्यकुमार यादव

गांगुली ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'हमने आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) को आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि टी20 विश्व कप को यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है। इस बारे में ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। यह फैसला सभी हितधारकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है।' गांगुली से पूछा गया कि क्या टूर्नामेंट 17 अक्टूबर को ही शुरू होगा, उन्होंने कहा, 'हम कार्यक्रम को कुछ दिनों में अंतिम रूप देंगे। 17 अक्टूबर से टूर्नामेंट शुरू होगा इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है।'

शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, जानें कितने दिनों तक रहना होगा क्वारंटाइन

यहां तक कि आईसीसी के प्रवक्ता ने भी पुष्टि की कि विश्व संस्था ने अभी तक अंतिम कार्यक्रम पर फैसला नहीं किया है। आईसीसी ने इस महीने के शुरू में बीसीसीआई को यह फैसला करने और उसे सूचित करने के लिए चार सप्ताह का समय दिया था कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए क्या भारत इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर सकता है। जय शाह ने राज्य यूनिट को लिखे लेटर में कहा, 'यह आसान फैसला नहीं था और हमने कोविड-19 की स्थिति पर महीनों तक नजर रखने और विचार करने के बाद यह फैसला किया। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान काफी नुकसान हुआ, जिसके बाद यह फैसला खिलाड़ियों और आयोजकों की सुरक्षा और भलाई के लिए लेना पड़ा।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें