फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकोहली के 'गुस्से' पर बोले 'दादा'- मैं देखना चाहता हूं कि विराट का मुक्का...

कोहली के 'गुस्से' पर बोले 'दादा'- मैं देखना चाहता हूं कि विराट का मुक्का...

भारत के सबसे बड़े कप्तानों में एक सौरव गांगुली ने विराट कोहली और उनकी टीम की जमकर सराहना की। खासकर, उन्होंने कोहली के 'एग्रेशन' को खुद से जोड़कर कहा कि वो उनसे भी एक कदम...

Aabhasनई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 04 Mar 2018 03:22 PM

'विराट कोहली की आक्रामकता अन्य खिलाड़ियों पर से दबाव घटाने में मदद करती है'

'विराट कोहली की आक्रामकता अन्य खिलाड़ियों पर से दबाव घटाने में मदद करती है'1 / 2

साउथ अफ्रीका में वनडे और टी-20 सीरीज पर कब्जा करके लौटी टीम इंडिया को चारों तरफ से तारीफें मिल रही हैं। अब भारत के सबसे बड़े कप्तानों में एक सौरव गांगुली ने विराट कोहली और उनकी टीम की जमकर सराहना की। खासकर, उन्होंने कोहली के 'एग्रेशन' को खुद से जोड़कर कहा कि वो उनसे भी एक कदम आगे हैं। 

कोहली का 'गुस्सा' दबाव कम करता है
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कहना है कि टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता अन्य खिलाड़ियों पर से दबाव घटाने में मदद करती है। इसके साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम भाग्यशाली है कि उसके पास कोहली और महेंद्र सिंह धौनी जैसे कप्तान हैं। शनिवार को एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में गांगुली ने बताया, 'मैं समझता हूं कि कोहली और धौनी दो अलग तरह के इंसान हैं। कोहली काफी आक्रामक है और मैं भी ऐसा ही था, लेकिन कोहली शायद इसे एक कदम आगे ले गए हैं। मुझे पता करना होगा कि विकेट के बाद वह किसकी तरफ मुक्का दिखाते हैं।'

गांगुली ने कहा, 'धौनी काफी शांत रहते हैं और इससे किसी के ऊपर का दवाब कम नहीं होता। विराट कोहली के लिए यह दूसरों पर से दबाव कम करने का तरीका है और मैं भी ऐसा ही करता था, जबकि धौनी दबाव सोख लेते हैं। इसलिए हर कप्तान अलग होता है और समझता हूं कि भारतीय टीम बहुत ही खुशनसीब है कि उनके पास कोहली और धौनी जैसे दो अलग-अलग कप्तान हैं।' सौरव गांगुली ने विराट के प्रदर्शन पर कहा, “विराट अपनी जिंदगी की सबसे अच्छी फॉर्म में है। मैं समझता हूं कि जिस तरह से वह खेल रहे हैं, वह इस समय विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। मेरे मन में उनके लिए काफी सम्मान है और मुझे विश्वास है कि वह भारतीय क्रिकेट को एक नए स्तर पर ले जाएंगे।”

WOW! धौनी ने बदला हेयर स्टाइल, पुराने लुक में दिखेंगे 'कैप्टन कूल'

OMG! लंबे समय बाद मिले 'विरुष्का' तो कंट्रोल नहीं कर पाए इमोशंस, कार में ही किया....

आगे स्लाइड में पढ़ें- अपनी टीम के मुकाबले मौजूदा इंडियन टीम के आंकलन पर क्या बोले गांगुली
 

भारतीय टीम को अधिक समय देने की आवश्यकता है

भारतीय टीम को अधिक समय देने की आवश्यकता है2 / 2

7-8 साल बाद हो तुलना
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम को अधिक समय देने की आवश्यकता है, तभी उनकी तुलना भारत की पिछली टीमों से हो सकती है। गांगुली ने कहा, 'दो पीढ़ियों की तुलना करना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन हर पीढ़ी ने गावस्कर, कपिल देव, तेंदुलकर जैसे चैंपियन दिए हैं और मैं समझता हूं कि कोहली इस पीढ़ी के चैंपियन हैं। तुलना करने से पहले भारतीय टीम की इस पीढ़ी को सात से आठ वर्षों तक का समय देने की आवश्यकता है, क्योंकि हम 15 साल खेलने के बाद गांगुली, द्रविड़ या सचिन बन पाए थे।'

सौरव गांगुली ने कहा कि कोहली और धौनी 1० से 11 साल खेले हैं। लेकिन रहाणे, रोहित या मुरली विजय को अभी चार या पांच ही हुए हैं। मैं उन्हें अभी थोड़ा अधिक समय देता और फिर उनकी तुलना करता। उन्होंने कहा कि मेरी पीढ़ी की खास बात यह थी कि उस समय सहवाग, द्रविड़, सचिन, लक्ष्मण, गांगुली, हरभजन, कुंबले जैसे खिलाड़ी थे। वे 1०० से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके थे जो यह दशार्ता है कि वे बेहतरीन खिलाड़ी थे। उन्होंने कहा, 'एक स्तर पर लंबे समय तक खेलने से पता चलता है कि आप कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। एक बार यह लड़के उस स्तर तक पहुंच जाएं तो तुलना करना आसान हो जाएगा।'

बॉडी पर सबसे ज्यादा टैटू का रिकॉर्ड भी हुआ विराट के नाम, शरीर पर बनवाया 10 वां टैटू

सचिन तेंदुलकर की इस मदद को आज तक नहीं भूल पाए गांगुली, किया ये बड़ा खुलासा