फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटसौरव गांगुली ने उठाया रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के इस फैसले पर सवाल, कौन कहता है ऑफ स्पिनर नहीं खेल सकता

सौरव गांगुली ने उठाया रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के इस फैसले पर सवाल, कौन कहता है ऑफ स्पिनर नहीं खेल सकता

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। पहले दो दिन के खेल के बाद मैच पूरी तरह से फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के ही कंट्रोल में है।

सौरव गांगुली ने उठाया रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के इस फैसले पर सवाल, कौन कहता है ऑफ स्पिनर नहीं खेल सकता
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 09 Jun 2023 02:12 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। पहले दो दिन का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से मैच पर पकड़ बनाए हुए है। भारत ने टॉस जीता था और ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग का न्योता दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन ठोक डाले और जवाब में भारत ने 151 रन ही बनाए हैं, जबकि आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। इस मैच में भारत ने प्लेइंग XI में आर अश्विन को शामिल नहीं किया है और ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चीफ रह चुके सौरव गांगुली ने भी रोहित और द्रविड़ के इस फैसले पर सवाल खड़ा किया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को आउट किया। गांगुली ने कहा कि कौन कहता है कि ऑफ स्पिनर हरी पिच पर नहीं खेल सकता है?

इसे भी पढ़ेंः गिल को समय सिखाएगा, लेकिन पुजारा... शास्त्री का पारा सातवें आसमान पर

नाथन लियोन 400 से ज्यादा टेस्ट विकेट ले चुके हैं। मैच के दूसरे दिन गांगुली ने कहा, 'आर अश्विन जैसे मैच विनर को प्लेइंग XI में शामिल ना कर भारत ने ट्रिक मिस कर दी है। ऐसा लग रहा है कि उनका प्लेइंग XI में शामिल होना बेहतर होता। क्योंकि जडेजा को दूसरे छोर से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है। जडेजा एक छोर से दबाव बना रहे थे, लेकिन दूसरे छोर से रन आते गए और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव नहीं बना।'

इसे भी पढ़ेंः अगर इसकी जगह रोहित होता... विराट की खाने वाली फोटो पर मचा बवाल

गांगुली ने आगे कहा, 'याद रखिए कि उसने (अश्विन) विकेट सिर्फ सबकॉन्टिनेंट मैदानों पर नहीं लिए हैं, वह ऑस्ट्रेलिया में भी विकेट ले चुका है, मेरे लिए ग्रीन पिच पर वह असरदार साबित हो सकता था। मेरे हिसाब से वह ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ी है।' गांगुली के अलावा पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी आर अश्विन को प्लेइंग XI में शामिल नहीं किए जाने पर भड़क चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें