फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक बोले- धोनी को अच्छे से ट्रीट नहीं किया गया, यह बीसीसीआई की हार है

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक बोले- धोनी को अच्छे से ट्रीट नहीं किया गया, यह बीसीसीआई की हार है

पाकिस्तान के पूर्व ऑफ-स्पिनर सकलैन मुश्ताक का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ सही व्यवहार नहीं किया। सकलैन ने कहा कि धोनी...

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक बोले- धोनी को अच्छे से ट्रीट नहीं किया गया, यह बीसीसीआई की हार है
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 23 Aug 2020 10:00 AM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के पूर्व ऑफ-स्पिनर सकलैन मुश्ताक का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ सही व्यवहार नहीं किया। सकलैन ने कहा कि धोनी जिस तरह के खिलाड़ी रहे हैं, बिना फेयरवेल मैच के उनका संन्यास नहीं होना चाहिए था। पाकिस्तान के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक रहे सकलैन ने कहा कि धोनी के लाखों फैन्स रिटायरमेंट से पहले उन्हें ब्लू जर्सी में खेलते हुए देखना चाहते थे।

सकलैन ने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मैं हमेशा पॉजिटिव बातें कहता हूं और कोशिश करता हूं कि नगेटिविटी ना फैलाऊं, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे यह बात कहनी चाहिए। यह एक तरह से बीसीसीआई की हार है। वो ऐसे महान क्रिकेटर को सही तरह से ट्रीट नहीं कर सके। उनका संन्यास इस तरह से नहीं होना चाहिए थे। ये बातें डायरेक्ट मेरे दिल से निकल रही हैं, और मुझे लगता है कि उनके लाखों फैन्स भी ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे। मैं माफी चाहूंगा, लेकिन बीसीसीआई आपने धोनी को अच्छे से ट्रीट नहीं किया, मैं इससे आहत हूं।'

इरफान पठान ने चुनी ऐसे खिलाड़ियों की इलेवन जिसे नहीं मिला फेयरवेल मैच

'एक बात का दुख हमेशा रहेगा'

धोनी ने 15 अगस्त की शाम को इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने संन्यास की घोषणा की। करीब 4 मिनट के वीडियो में धोनी ने अपने करियर के तमाम उतार-चढ़ाव की तस्वीरें शेयर कीं। सकलैन ने आगे कहा, 'मैं उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने जो भी फैसला लिया है, लेकिन मुझे एक बात का दुख रहेगा। मुझे लगता है धोनी के हर फैन को यह दुख रहेगा, अच्छा रहता कि वो भारत की जर्सी में एक बार फिर खेलकर संन्यास की घोषणा करते।'

खेल रत्न के लिए रोहित ने फैन्स को कहा शुक्रिया, युवी ने कर दिया ट्रोल

'धोनी आप असली हीरो हैं'

धोनी ने जुलाई 2019 के बाद से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला। 2019 वर्ल्ड कप में मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से धोनी क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे थे। अब वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होने वाला है। उन्होंने आगे कहा, 'मैं खुश हूं कि वो आईपीएल में खेलेंगे, लेकिन इंटरनैशनल क्रिकेट से उनका संन्यास अलग तरह से होना चाहिए था, हर क्रिकेटर के कुछ सपने होते हैं, मेरे भी कुछ सपने थे, लेकिन इंजरी के चलते पूरे नहीं हो सके। मुझे लगता है कि हर क्रिकेटर जैसे क्रिकेट में एंट्री करता है, वैसे ही बाहर जाना चाहता है। मुझे भरोसा है कि धोनी का भी ऐसा सपना रहा होगा। धोनी आप शानदार शख्स, असली हीरो हैं। आप पर गर्व है।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें