फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटसियासत या नेक नियत: 'बर्बाद करो और ट्रॉफी दे दो', LLC 2023 जीतने के बाद शाहिद अफरीदी के इस गिफ्ट पर उठे सवाल

सियासत या नेक नियत: 'बर्बाद करो और ट्रॉफी दे दो', LLC 2023 जीतने के बाद शाहिद अफरीदी के इस गिफ्ट पर उठे सवाल

Shahid Afridi's Asia Lions win LLC 2023 title: एशिया लायंस ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का खिताब अपने नाम किया, जिसकी कमान शाहिद अफरीदी के पास थी। एशिया लायंस ने फाइनल में वर्ल्ड जायंट्स को हराया।

सियासत या नेक नियत: 'बर्बाद करो और ट्रॉफी दे दो', LLC 2023 जीतने के बाद शाहिद अफरीदी के इस गिफ्ट पर उठे सवाल
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 21 Mar 2023 11:48 AM
ऐप पर पढ़ें

शाहिद अफरीदी के नेतृत्व वाली एशिया लायंस (एएलएन) लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2023 चैंपियन बन गई है। एशिया लायंस ने 20 मार्च को दोहा में खेले गए फाइनल मुकाबले में शेन वॉटसन की वर्ल्ड जायंट्स (डब्ल्यूजीएस) को 7 विकेट से रौंदा। एशिया लायंस ने पहली बार एलएलसी ट्रॉफी अपने नाम की। हालांकि, अफरीदी ने यह ट्रॉफी अफगानिस्तान के असगर अफगान को गिफ्ट में दे दी। उन्होंने कहा कि वह ट्रॉफी अफगानिस्तान के लोगों को तोहफे में दे रहे हैं।

अफरीदी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एशिया लायंस के असगर, शोएब अख्तर और मिस्बाह-उल-हक के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में अफरीदी कहते हैं, ''हम यह ट्रॉफी जीते हैं। सभी लड़कों की जबरदस्त एफर्ट्स थी। यह ट्रॉफी खासतौर पर मैं असगर को दे रहा हूं। असगर को देने का मतलब है कि यह ट्रॉफी हम सब की तरफ से अफगानिस्तान के लोगों के लिए है।''

कप्तान शाहिद के ट्रॉफी गिफ्ट में देने पर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं। कई लोग जहां इसे नेक नियत से उठाया गया कदम बता रहे हैं तो कइयों ने शाहिद के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह सियासत कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''पहले दूसरी कंट्री को बर्बाद करो, बाद में ट्रॉफी दे दो, वहा रे वाह।'' वहीं, अन्य यूजर ने अफरीदी को लेकर लिखा, ''क्या यह वही शख्स नहीं, जिसने कहा था कि तालिबान अफगानिस्तान के लिए अच्छा है?''

एलएलसी फाइनल की बात करें तो वर्ल्ड जायंट्स ने जैक कैलिस (नाबाद 78) की शानदार पारी की बदौलत 147/4 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में एशिया लायंस ने 16.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत हासिल कर ली। एशिया लायंस के लिए उपुल थरंगा ने 57 और तिलकरत्ने दिलशान ने 58 रन बनाए।