IND W vs BAN W: बांग्लादेश को हराने के बाद स्मृति मंधाना बोलीं- पाकिस्तान से हारने के बाद लड़कियों ने जिस तरह से वापसी की उस पर गर्व है
टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच गई है। कप्तान हरमनप्रीत कौर को आराम दिया गया था और उनकी जगह मंधाना कप्तानी कर रही थीं।

इस खबर को सुनें
भारत की कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने महिला एशिया कप 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद कहा कि पाकिस्तान से हारने के 24 घंटे के अंदर ही खिलाड़ियों ने जिस तरह से इस मैच में वापसी की, उस पर उन्हें गर्व है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 के अपने पांचवें मैच में आज शनिवार को मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश को 59 रन से करारी मात दी। टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच गई है। इस मैच में नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को आराम दिया गया था और उनकी जगह मंधाना कप्तानी कर रही थीं।
मंधाना ने मैच के बाद कहा, ''पिछला मैच हमारे लिए निराशाजनक था। लेकिन हमने वापसी की। मुझे लड़कियों पर गर्व है। आज हमने एक टीम की तरह एकजुट होकर प्रदर्शन किया। शैफ़ाली ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और जेमिमा ने पारी का शानदार अंत किया। दीप्ति ने आख़िरी पांच गेंदों पर बेहतरीन अप्रोच दिखाया। एक गेंदबाज़ी इकाई के रूप में भी हम शानदार थे। हमने ख़ूब डॉट गेंदें की और उन्हें गलती करने पर मजबूर किया। तेज गेंदबाज़ों के लिए विकेट लेना यहां आसान नहीं था, लेकिन हमारे तेज गेंदबाज़ों ने भी अच्छा किया।''
शैफाली का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I में ऐसा करने वाली पहली बैटर बनीं
मैच की बात करें तो भारत ने इस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया और फिर बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन पर रोक दिया। बांग्लादेश के लिए निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 36, फ़रगाना हक़ ने 30 और मुर्शीदा ख़ातून ने 21 रन बनाए। भारत की ओर से शैफाली ने अपने चार ओवर में केवल 10 रन देकर 2 विकेट झटके। दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में केवल 13 रन दिए और दो सफलता हासिल की।
इसे पहले, भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया। टीम इंडिया ने तूफानी शुरुआत करते हुए 10 ओवर तक बिना किसी नुकसान के 91 रन बना लिए थे। लेकिन अगले 10 ओवर में टीम 68 रनही बना पाई। भारतीय टीम के लिए शैफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। उनके अलावा इस मैच में कप्तानी कर रहीं स्मृति मंधाना ने 47 और जेमिमाह रोड्रिग्स ने नाबाद 35 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रुमाना अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए।