फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटIND W vs ENG W 2nd ODI: स्मृति मंधाना ने मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय बनीं

IND W vs ENG W 2nd ODI: स्मृति मंधाना ने मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय बनीं

मंधाना वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वालीं भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने 76 पारियों में 3000 रन पूरे किए। मंधाना ने साथ ही पूर्व कप्तान मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया ह

IND W vs ENG W 2nd ODI: स्मृति मंधाना ने मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय बनीं
Ezaz Ahmadलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 21 Sep 2022 06:58 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचाें की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी के बुधवार को सेंट लॉरेंस ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही हैं। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 99 रन के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। पिछले मैच में 91 रन की शानदार पारी खेलनी वाली स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) इस बार 40 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्होंने 51 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। मंधाना ने इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली हैं। 

वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाली भारतीय बनीं 

मंधाना वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वालीं भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने 76 वनडे पारियों में अपने 3000 रन पूरे किए। मंधाना ने इसके साथ ही पूर्व कप्तान मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मिताली ने 88 पारियों में वनडे में अपने 3000 रन के आंकड़े को छूआ था। भारतीय सलामी बल्लेबाज मंधाना वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वालीं दुनिया की तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने 62 पारियों में और मेग लेगिंग ने 64 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की हैं। 

'अगर मैं चयनकर्ता होता तो विकेटकीपर ऋषभ पंत को सभी टीम में चुनता'

वनडे में 3000 रन बनाने वाले तीसरी भारतीय महिला बनीं 

मंधाना वनडे में 3000 रन बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उनसे पहले मिताली राज और भारतीय टीम की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में नौ रन से शतक से चूक गई थीं। वह 99 गेंदों पर 91 रन बनाकर आउट हो गई थीं। भारतीय टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।