फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC World Cup 2019 POINT TABLE: SLvWI मैच के बाद जानिए कैसे बदले सेमीफाइनल के समीकरण

ICC World Cup 2019 POINT TABLE: SLvWI मैच के बाद जानिए कैसे बदले सेमीफाइनल के समीकरण

SL vs WI ICC World Cup 2019 Point Table: आईसीसी विश्व के सेमीफाइनल में कौन सी और तीन टीमें पहुंचेंगी इस पर सस्पेंस गहराता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, जबकि बाकी तीन टीमों के...

ICC World Cup 2019 POINT TABLE: SLvWI मैच के बाद जानिए कैसे बदले सेमीफाइनल के समीकरण
लाइव हिन्दुस्तान टीम,चेस्टर ली स्ट्रीटTue, 02 Jul 2019 02:08 PM
ऐप पर पढ़ें

SL vs WI ICC World Cup 2019 Point Table: आईसीसी विश्व के सेमीफाइनल में कौन सी और तीन टीमें पहुंचेंगी इस पर सस्पेंस गहराता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, जबकि बाकी तीन टीमों के नाम पर मुहर लगना अभी बाकी है। रविवार को भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद पाकिस्तान की मुश्किलें कुछ बढ़ गई थीं। अब सोमवार को श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच जीत दर्ज की, हालांकि इस जीत के बावजूद अब श्रीलंका सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होता नजर आ रहा है।

इस जीत के साथ श्रीलंका के आठ प्वॉइंट्स हो गए हैं, जबकि उनका एक मैच अभी बचा है। वहीं पाकिस्तान का भी एक ही मैच बचा है और उनके खाते में 9 प्वॉइंट्स हैं। ऑस्ट्रेलिया के खाता में 14 प्वॉइंट्स हैं, जबकि उनका एक मैच बचा है। भारत और बांग्लादेश दो ऐसी टीमें हैं, जिन्हें अभी दो-दो मैच खेलने हैं।

INDvsBAN: बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित बोले- गलतियों से लेंगे सबक

INDvsBAN बांग्लादेश के कोच ने भारत के खिलाफ रणनीति का किया खुलासा

भारत और न्यूजीलैंड का पहुंचना भी लगभग तय नजर आ रहा है। क्योंकि पाकिस्तान और बांग्लादेश अगर अपने बचे मैच जीत भी लेंगे, तो उनके खाते में ज्यादा से ज्यादा 11 प्वॉइंट्स ही आएंगे, ऐसे में नेट रनरेट के मामले में भारत और न्यूजीलैंड काफी आगे हैं। भारत के दो मैच बांग्लादेश और श्रीलंका से होने हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है भारत कम से कम एक जीत दर्ज कर आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना लेगा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच काफी रोमांचक होगा, क्योंकि वो इंग्लैंड के लिए करो या मरो वाली स्थिति वाला मैच बन सकता है। 

एक नजर प्वॉइंट टेबल पर-

पोजिशन टीम मैच जीते हारे नतीजा नहीं प्वॉइंट्स नेट रनरेट
1 ऑस्ट्रेलिया 8 7 1 0 14 +1.000
2 भारत 7 5 0 1 11 +0.854
3 न्यूजीलैंड 8 5 2 1 11 +0.572
4 इंग्लैंड 8 5 3 0 10 +1.000
5 पाकिस्तान 8 4 3 1 9 -0.792
6 श्रीलंका 8 3 3 2 8 -0.934
7 बांग्लादेश 7 3 3 1 7 -0.133
8 दक्षिण अफ्रीका 8 2 5 1 5 -0.080
9 वेस्टइंडीज 8 1 6 1 3 -0.335
10 अफगानिस्तान 8 0 8 0 0 -1.418

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें