दो दिन के ब्रेक के बाद फिर शुरू होगा एशिया कप का रोमांच, सुपर फोर में शनिवार को होगा बांग्लादेश-श्रीलंका में कड़ा मुकाबला
एशिया कप 2023 सुपर 4 चरण में श्रीलंका का सामना बांग्लादेश से होगा। बांग्लादेश की टीम अपना पहला मुकाबला हार चुकी है। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ वह अपना पूरा दम लगाएगी। श्रीलंका का पहला मुकाबला है।
दो दिनों के अंतराल के बाद बहुप्रतीक्षित एशिया कप 2023 सुपर फोर चरण में शनिवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिलचस्प मुकाबला खेला जाएगा। आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले मैच को बांग्लादेश जीतने की कड़े इरादे के साथ मैदान पर उतरेगा जबकि श्रीलंका सुपर फोर चरण की शुरुआत जीत के साथ करने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी। हालांकि मैच के दौरान बारिश होने के आसार है, जिसके कारण मैच का नजीता आने में देरी हो सकता है।
एशिया कप 2023 के ग्रुप चरण में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया था, जबकि बुधवार को सुपर फोर के पहले मैच में बांग्लादेश मेजबान पाकिस्तान से भी हार गया था। दूसरी ओर गत चैंपियन श्रीलंका सुपर फोर में जीत का कदम रखने को लालयित है। कल के मैच में बल्ले और गेंद के बीच कड़ा संघर्ष होने के आसार है।
वनडे में श्रीलंका और बांग्लादेश 52 मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं जिसमें श्रीलंका ने 41 मैच जीते हैं जबकि बांग्लादेश के खाते में नौ जीत आयी हैं। दो मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए।
बारिश के कारण विवादों में फंसा एशिया कप, बांग्लादेश और श्रीलंका के कोच ने भी रिजर्व डे की मांग की
10 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान सुपर फोर मैच में के लिए रिजर्व डे रखने का विकल्प चुना गया है। इससे पहले सिर्फ फाइनल के लिए रिजर्व का विकल्प रखा गया था लेकिन अब भारत-पाकिस्तान मैच के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है। हालांकि इस बदलाव के बारे में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने अब तक कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की है। हालांकि टूर्नामेंट के अन्य मैचों के लिए कोई 'रिजर्व' दिन नहीं रखा गया है। 'सुपर फोर' चरण के सभी मैचों का आयोजन कोलंबो में होना है और इस शहर में अगले कुछ दिन बारिश का पूर्वानुमान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।