SL vs BAN Playing XI: गत चैंपियन श्रीलंका के सामने बांग्लादेश की चुनौती, जानें संभावित प्लेइंग XI
SL vs BAN Playing XI: गत चैंपियन श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आज यानी गुरुवार 31 अगस्त को एशिया कप 2023 का दूसरा मुकाबला पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
SL vs BAN Playing XI: गत चैंपियन श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच आज यानी गुरुवार 31 अगस्त को एशिया कप 2023 का दूसरा मुकाबला पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। खिलाड़ियों की चोट से परेशान दोनों टीमों के लिए आज के मुकाबले में जीत दर्ज करना अहम होगा। दरअसल, श्रीलंका बांग्लादेश के ग्रुप की तीसरी टीम अफगानिस्तान और पिछले कुछ समय में इस टीम ने लाजवाब प्रदर्शन कर कई बड़े उलटफेर किए हैं। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम को कोई भी हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा। इसके अलावा मानसून के मौसम में कब बारिश की वजह से कौन सा मैच धुल जाए इसको लेकर कहा नहीं जा सकता।
एशिया कप के लिए स्क्वॉड का ऐलान करने वाली श्रीलंका आखिरी टीम थी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक एक दिन पहले अपनी टीम का ऐलान किया। बोर्ड ने देरी से टीम का ऐलान इस वजह से किया क्योंकि उनकी टीम के कई खिलाड़ी चोटिल तो कुछ कोविड-19 से संक्रमित थे। श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसारंगा, दुश्मंता चामीरा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मधुशंका चोटों से जूझ रहे हैं जबकि कुसाल परेरा अभी कोविड-19 संक्रमण से नहीं उबरे हैं।
श्रीलंका की टीम इस बात से राहत ले सकती है कि बांग्लादेश की टीम भी इसी स्थिति में जूझ रही है। बांग्लादेश की टीम को चोटिल तमीम इकबाल, तेज गेंदबाज इबादत हुसैन और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की कमी खलेगी। दास वायरल बुखार से अभी तक उबर नहीं सके हैं जिससे बुधवार को वह पूरे एशिया कप से बाहर हो गये। विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल हक बिजॉय को दास की जगह शामिल किया गया।
शाहीन अफरीदी की चोट को लेकर चिंता में पाकिस्तान, भारत के खिलाफ अगला मुकाबला
श्रीलंका संभावित XI: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा
बांग्लादेश संभावित XI: तंजीद तमीम, नईम शेख, नजमुल हुसैन, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान/ शोरफुल इस्लाम।
