Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SL vs AFG Afghanistan created history even after losing vs Sri Lanka 1st ODI Mohammad Nabi and Azmatullah Omarzai performance became memorable

SL vs AFG: हार कर भी इतिहास रच गया अफगानिस्तान, मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई की परफॉर्मेंस बनीं यादगार

श्रीलंका ने पथुम निसांका के दोहरे शतक के दम पर 381 रन ठोक डाले तो, वहीं अफगानिस्तान ने इस स्कोर का पीछा करते हुए नबी और उमरजई की सेंचुरी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बोर्ड पर लगा दिए।

SL vs AFG: हार कर भी इतिहास रच गया अफगानिस्तान, मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई की परफॉर्मेंस बनीं यादगार
Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 10 Feb 2024 12:40 AM
हमें फॉलो करें

शुक्रवार की शाम अफगानिस्तान के नाम नहीं रही, मगर उनके खिलाड़ियों ने अपनी परफॉर्मेंस से करोड़ों फैंस का दिल जीता। पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार, 9 फरवरी को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों ने रनों का अंबार लगाया। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए पथुम निसांका के दोहरे शतक के दम पर 381 रन ठोक डाले तो, वहीं अफगानिस्तान ने इस स्कोर का पीछा करते हुए मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई की सेंचुरी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बोर्ड पर लगा दिए। अफगानिस्तान यह मैच तो 42 रनों से हार गया, मगर उन्होंने इतिहास जरूर रच दिया।

श्रीलंका से मिले 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय ऐसा था जब मेहमानों की आधी टीम महज 55 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी समेत अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर ने 8.3 ओवर में ही श्रीलंका के आगे घूटने टेक दिए थे, मगर तब मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई ने क्रीज पर ऐसा खूंटा गाड़ा कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों की सांसे बढ़ गई।

मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई- दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़ते हुए 6ठें विकेट के लिए डबल सेंचुरी पार्टनरशिप कर टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मोहम्मद नबी ने 130 गेंदों पर 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 136 रन बनाए, वहीं 23 वर्षीय अजमतुल्लाह उमरजई के बल्ले से 115 गेंदों पर 13 चौकों और 6 गगनचुंबी छक्कों के साथ 149 रन निकले। उमरजई मात्र एक रन से वनडे क्रिकेट में अपने पहले 150 रन से चूक गए।

मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई के शतकों के दम पर अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया। वनडे क्रिकेट में पहले 5 विकेट खोने के बाद अब अफगानिस्तान के नाम सबसे ज्यादा रन बटोरने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अफगानिस्तान ने इस मैच में पहले 5 विकेट गिरने के बाद 284 रन बनाए, वहीं इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था, जब 2015 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही 267 रन बनाए थे।

वनडे पारी में 5वां विकेट खोने के बाद सर्वाधिक रन:

284 - अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, 2024
267 - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, 2015
259 - एशिया XI बनाम अफ़्रीका XI, 2007
252 - अफ्रीकाXI बनाम AsiaXI, 2007
249 - भारत बनाम जिम्बाब्वे, 1983

मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई की 242 रनों की साझेदारी ने भी इस मैच में कई रिकॉर्ड्स बनाए। यह पार्टनरशिप वनडे क्रिकेट के इतिहास में हार में आई अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। वहीं वनडे चेज में चौथे और उससे नीचे नंबर की भी यह अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।

वनडे क्रिकेट के इतिहास में हार में आई सबसे बड़ी पार्टनरशिप

242 - उमरजई और नबी बनाम श्रीलंका, 2024
235 - इजाज अहमद और अनवर बनाम भारत, 1998
230 - गिब्स और कर्स्टन बनाम भारत, 1998
227 - ओ'ब्रायन और पोर्टरफील्ड बनाम केन, 2007
227 - जादरान और आर गुरबाज बनाम पाक, 2023

वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे या उससे नीचे सबसे बड़ी साझेदारी:

242 - उमरजई और मोहम्मद नबी बनाम श्रीलंका, 2024
226* - बोपारा और मोर्गन बनाम आयरलैंड, 2013
224 - महमूदुल्लाह और शाकिब बनाम न्यूजीलैंड, 2017
223 - मोहम्मद अजहरुद्दीन और जड़ेजा बनाम श्रीलंका, 1997

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें