फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटVIDEO: जब LIVE मैच में सुनील गावस्कर ने की थी इमरान खान के PM बनने की भविष्यवाणी

VIDEO: जब LIVE मैच में सुनील गावस्कर ने की थी इमरान खान के PM बनने की भविष्यवाणी

पाकिस्तान की जनता ने अपने देश में हाल में हुए चुनाव में पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान को सबसे ज्यादा सीटें दी हैं। इमरान खान की पार्टी 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' को कुल 272 में से 116 सीटें...

VIDEO: जब LIVE मैच में सुनील गावस्कर ने की थी इमरान खान के PM बनने की भविष्यवाणी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Mon, 30 Jul 2018 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान की जनता ने अपने देश में हाल में हुए चुनाव में पूर्व क्रिकेट कप्तान इमरान खान को सबसे ज्यादा सीटें दी हैं। इमरान खान की पार्टी 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' को कुल 272 में से 116 सीटें मिली हैं, जो बहुमत के लिए जरूरी 137 सीटों से 21 कम हैं। चुनाव में जीते निर्दल प्रत्याशियों के सहयोग से इमरान खान का पाकिस्तान का
'वजीर-ए-आजम' बनना लगभग तय है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे इसकी भविष्यवाणी भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 6 साल पहले ही एक लाइव मैच में कमेंट्री के दौरान कर दी थी।

साल 2012 के एशिया कप में हुई थी इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी
दरअसल, साल 2012 के एशिया कप टूर्नामेंट में भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे मैच में सुनील गावस्कर और रमीज राजा कमेंट्री कर रहे थे। रमीज राजा कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एक मैच का किस्सा सुना रहे थे। रमीज उस मैच में शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी सुनील गावस्कर की बल्लेबाजी देख कर इमरान खान उनके पास आए और कहा, 'इसे देखो कैसी बल्लेबाजी करता है।' रमीज राजा ने यह वाकया सुनाते हुए इमरान खान की मिमिक्री की। जिस पर सुनील गावस्कर ने उन्हें टोकते हुए मजाकिया लहजे में कहा, 'इमरान खान की मिमिक्री मत करो, यह पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं।' 

B'Day Special: जब नशे में टल्ली होकर गैरी सोबर्स ने लॉर्ड्स में ठोके 150 रन

आखिरकार सुनील गावस्कर की यह भविष्यवाणी 6 साल बाद सच साबित होने के बेहद करीब है। कमेंट्री के दौरान इमरान खान को लेकर सुनील गावस्कर और रमीज राजा के बीच हुई बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है...

इमरान खान से पहले ये खिलाड़ी भी संभाल चुके हैं अपने देश की सत्ता

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें