फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटक्रिकेट का एक किस्साः वॉर्न ने 'सर' जडेजा को बोला था 'रॉकस्टार' और फिर...

क्रिकेट का एक किस्साः वॉर्न ने 'सर' जडेजा को बोला था 'रॉकस्टार' और फिर...

रविंद्र जडेजा को को 'रॉकस्टार' कहना गलत नहीं होगा। जड्डू अपने स्टाइल को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उन्हें 'रॉकस्टार' का मतलब ही नहीं पता था।

Namita.shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 14 Jul 2017 03:38 PM

'सर' को याद आया पुराना किस्सा

'सर' को याद आया पुराना किस्सा1 / 3

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को को 'रॉकस्टार' कहना गलत नहीं होगा। जड्डू अपने स्टाइल को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उन्हें 'रॉकस्टार' का मतलब ही नहीं पता था। जडेजा ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न को लेकर भी एक खुलासा किया है।

जडेजा ने वॉर्न की उन्हें 'रॉकस्टार' कहे जाने वाली टिप्पणी को याद करते हुए कहा कि वो उस समय इसका मतलब नहीं समझ पाए थे लेकिन ये उनके लिए बेहद दिलचस्प बात थी। टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज जडेजा इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनका लक्ष्य श्रीलंका के आने वाले दौरे में एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन करना है। श्रीलंका के लगभग डेढ़ महीने लंबे दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक ट्वंटी-20 मुकाबला खेलना है।

आपने सुना! वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री के लिए क्रिस गेल के पास है ये फॉर्मूला

#CSKReturns चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स से बैन खत्म, CSK फैन्स ने किया जोरदार स्वागत

आगे की स्लाइड में जानें जडेजा ने वॉर्न को लेकर क्या खास किस्सा याद किया...

जब जड्डू मेट वॉर्न

जब जड्डू मेट वॉर्न2 / 3

28 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, 'जब मैं वॉर्न से पहली बार मिला था तो उन्होंने मुझे 'रॉकस्टार' कहा। मैं उस समय नहीं जानता था कि वो टेस्ट क्रिकेट के महान गेंदबाज हैं। मैं उनकी टिप्पणी पर आश्चर्यचकित था क्योंकि मैंने न तो कोई गाना गाया था और न ही कुछ ऐसा किया था कि वो मुझे 'रॉकस्टार' कहते।'

जडेजा ने कहा, 'मैंने अपने एक दोस्त से इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कराहट रहती है इसलिए शायद वॉर्न ने ये टिप्पणी की। ये मेरे लिए बेहद उत्साहजनक बात थी। मैंने कड़ी मेहनत की और अपने खेल में लगातार सुधार किया।' 

आगे की स्लाइड में जानें जडेजा ने श्रीलंका दौरे को लेकर क्या कुछ कहा...

चुनौतियां मुझे बहुत पसंद हैं

चुनौतियां मुझे बहुत पसंद हैं3 / 3

श्रीलंका के दौरे के बारे में पूछे जाने पर जडेजा ने कहा, 'मुझे हमेशा से चुनौतियां पसंद रही हैं। श्रीलंका के विकेट काफी हद तक भारतीय विकेटों से मिलते हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि हम जल्द ही वहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाते हुए जीत दर्ज करेंगे।'