शुभमन गिल ने फैन गर्ल के चक्कर में ज्वाइन किया डेंटिग ऐप, लोगों ने पूछा- सारा का क्या होगा?
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच के दौरान एक फैन गर्ल की पोस्टर के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिस पर शुभमन गिल ने अब रिएक्ट किया है और फैन गर्ल की बात भी मानी है।
इस खबर को सुनें
भारत और न्यूजीलैंड के अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टी20 मैच में शुभमन गिल ने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा था। ये मैच उनके लिए यादगार बन गया था, क्योंकि भारतीय टीम ने ये मैच 168 रनों के बड़े अंतर से जीता था। वहीं इस मैच में शतकवीर शुभमन गिल की एक फैन गर्ल की एक पोस्टर के साथ तस्वीर काफी वायरल हुई थी। जिस पर लिखा था कि टिंडर शुभमन गिल से मैच करा दो'। इसके बाद फैंस के साथ-साथ उमेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर गिल से पोस्ट को देखने के लिए कहा था, जिस पर गिल ने अब जाकर रिएक्ट किया है।
शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''देख तो लिया, अब तुम देखो ठीक से।'' गिल ने बाद में बताया कि ये एक ऐड पोस्ट है, जिसे टिंडर ने करवाया है। बता दें कि टिंडर एक डेटिंग ऐप है। शायद इससे पहले गिल इस डेटिंग ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे और अब फैन के रिक्वेस्ट पर इससे जुड़ गए हैं।
एंड्रयू टाय ने तोड़ा राशिद खान का बड़ा रिकॉर्ड, सबसे तेज 300 टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में गिल वायरल पोस्ट पर एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रहे हैं और आखिर में उन्होंने अपने टिंडर प्रोफाइल को भी शेयर किया है।
गौरतलब है कि शुभमन गिल का नाम सारा अली खान के साथ जोड़ा जाता रहा है। दोनों के अफेयर की अफवाह पिछले साल फरवरी में ही उड़ी थी, जब वे एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे, उसके बाद से फैंस भी स्टेडियम में गिल को सारा-सारा के नाम से चिढ़ाते रहते हैं।
शुभमन गिल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। गिल पिछले कुछ महीने से जबरदस्त फॉर्म में हैं और टेस्ट फॉर्मेट में भी उनसे फैंस सीमित ओवरों की क्रिकेट वाली लय को बरकरार देखने चाहते हैं।