फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL में इतिहास रचने वाले हैं शुभमन गिल, ऑरेंज कैप हासिल करके बना देंगे रिकॉर्ड

IPL में इतिहास रचने वाले हैं शुभमन गिल, ऑरेंज कैप हासिल करके बना देंगे रिकॉर्ड

शुभमन गिल IPL में इतिहास रचने वाले हैं। गिल ऑरेंज कैप हासिल करके इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र में इस उपलब्धि पर पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। गायकवाड़ का रिकॉर्ड टूट जाएगा। 

IPL में इतिहास रचने वाले हैं शुभमन गिल, ऑरेंज कैप हासिल करके बना देंगे रिकॉर्ड
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 29 May 2023 02:26 PM
ऐप पर पढ़ें

शुभमन गिल के लिए आईपीएल 2023 शानदार गुजरा है। वे अब तक तीन शतक और 800 से ज्यादा रन इस सीजन में बना चुके हैं। गिल ने एक तरह से ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है। शुभमन गिल ऑरेंज कैप की रेस में बड़े मार्जिन के साथ शीर्ष पर हैं। फाइनल से पहले की बात करें तो गिल और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों में जमीन-आसामान का अंतर नजर आता है। इसी के साथ शुभमन गिल एक इतिहास रचने वाले हैं। 

दरअसल, शुभमन गिल मौजूदा समय में 851 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में शीर्ष पर हैं और उम्मीद की जा रही है कि वे शीर्ष पर ही रहेंगे, क्योंकि दूसरे नंबर पर फाफ डुप्लेसी (730), तीसरे नंबर पर विराट कोहली (639) और चौथे नंबर पर यशस्वी जायसवाल (625) हैं, लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। अब बचते हैं चेन्नई के डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़, जो क्रमशः पांचवें और सातवें नंबर पर हैं। 

शुभमन गिल और कॉनवे के बीच इस समय रनों का फासला 226 रनों का है, जबकि गिल और गायकवाड़ के बीच 287 रनों का अंतर है। टी20 मैच में अगर सबसे बड़े निजी स्कोर की बात करें तो ये 175 रन है। ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि गिल से ऑरेंज कैप छिनने वाली नहीं है। भले ही वह शून्य पर ही आउट क्यों ना हो जाएं। इन तीनों बल्लेबाजों की पारी जैसे ही समाप्त होगी तो इस बात का आधिकारिक ऐलान हो जाएगा कि गिल ऑरेंज कैप होल्डर हैं। 

IPL 2023 Final Match LIVE Updates

जैसे ही गिल के सिर पर ऑरेंज कैप सजेगी, वैसे ही वह इस लीग में सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। शुभमन गिल 23 साल और 263 दिनों की उम्र में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले हैं, जबकि रुतुराज गायकवाड़ ने 24 साल और 257 दिनों की उम्र में इस खिताब को अपने नाम किया था। शॉन मार्श ने 24 साल 328 दिनों की उम्र में ऑरेंज कैप जीती थी। वहीं, विराट ने 27 साल 206 दिनों की उम्र में ये कमाल किया था।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें