फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटशुभमन गिल का खुलासा, बताया डेब्यू मैच में फेल होने के बाद धोनी ने कैसे बढ़ाया उनका हौसला

शुभमन गिल का खुलासा, बताया डेब्यू मैच में फेल होने के बाद धोनी ने कैसे बढ़ाया उनका हौसला

न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में गिल 21 गेंदों पर मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए थे, वहीं भारत 92 रनों पर ही सिमट गया था। भारत के लिए पहले मैच में फेल होने के बाद गिल काफी निराश थे।

शुभमन गिल का खुलासा, बताया डेब्यू मैच में फेल होने के बाद धोनी ने कैसे बढ़ाया उनका हौसला
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 19 Nov 2022 07:10 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टीम इंडिया के उभरते सितारों में से एक हैं। अंडर-19 क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद गिल सीनियर टीम में अपनी जगह बनाने में लगे हैं। गिल इस समय हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। गिल ने इस दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू को याद किया। 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही गिल को पहली बार भारत के लिए खेलने का मौका मिला था, मगर यह खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया था। गिल के फ्लॉप होने के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनका हौंसला बढ़ाया था जिसका खुलासा हाल ही में उन्होंने किया है।

AUS vs ENG: स्टीव स्मिथ फिर बने ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो, इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 72 रनों से चटाई धूल; स्टार्क और जैम्पा भी चमके

न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में गिल 21 गेंदों पर मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए थे, वहीं भारत 92 रनों पर ही सिमट गया था। भारत के लिए पहले मैच में फेल होने के बाद गिल काफी निराश थे। इस दौरान धोनी ने गिल का हौसला अफजाई करते हुए कहा था कि ये स्कोर उनके डेब्यू स्कोर से बेहतर है।

IND vs NZ 2nd T20I: भुवनेश्वर कुमार की कशमकश में उलझा भारत, गेम टाइम के लिए बेताब टीम

गिल ने सोनम बाजवा द्वारा होस्ट किए गए चैट शो 'दिल दियां गल्लां' पर कहा 'जिस दिन मैंने डेब्यू किया, मैं बाहर बैठा था और अपने डेब्यू में केवल 15 (9) रन बनाकर दुखी था। इतने में माही भाई आए और देखा कि मैं बहुत दुखी हूं। तब मेरी उम्र 18-19 साल के आसपास थी। उन्होंने मुझसे कहा कि कम से कम तुम्हारा डेब्यू मुझसे बेहतर था। मुझे एहसास हुआ कि वह अपने डेब्यू मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए थे। उन्होंने एक भी गेंद का सामना नहीं किया और रन आउट हो गए। फिर उन्होंने हंसना और मजाक करना शुरू कर दिया और मुझे उनके हावभाव ने छू लिया।'

IND vs NZ: हार्दिक पांड्या एंड कंपनी दूसरे टी20 के लिए टॉरंगा पहुंची, क्या यहां भी बारिश फेरेगी मैच पर पानी?

धोनी का यही अंदाज उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है, वह अपने खिलाड़ियों की काबलियत के बारे में जानते हैं। उन्हें ये भी पता है होता है कि कौन सा खिलाड़ी इस समय किस स्थिति में है
 
बात गिल के करियर की करें तो अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 से इस खिलाड़ी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। गिल इस वर्ल्ड कप के दौरान मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। इसके बाद गाबा में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनके द्वारा खेली गई 91 रनों की पारी सबसे यादगार इनिंग में से एक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें