IND vs AUS 1st Test के प्लेइंग XI में शुभमन गिल या सूर्यकुमार यादव? कप्तान रोहित शर्मा ने जानिए क्या दिया जवाब
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में शुभमन गिल या सूर्यकुमार यादव को लेकर सवाल पर ऐसा कुछ जवाब दिया।

इस खबर को सुनें
श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उनकी जगह कौन लेगा सूर्यकुमार यादव या फिर शुभमन गिल इस पर सस्पेंस बना हुआ है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कप्तान रोहित शर्मा से इस बारे में सवाल किया जाना तो तय ही था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में खेला जाना है। मैच 9 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।
लाबुशेन ने बताया क्यों हैं अश्विन सबसे खास, कहा- उसको खेलना चेस जैसा
मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जब रोहित से सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसका घुमा-फिराकर जवाब दिया, 'शुभमन गिल जबर्दस्त फॉर्म में हैं, और कई बड़े शतक लगा चुके हैं। वहीं हम देख चुके हैं कि सूर्यकुमार यादव क्या कर सकते हैं, लेकिन हमने अभी तक इसका फैसला नहीं लिया है कि हम दोनों में से किसको प्लेइंग XI में चुनेंगे।' रोहित और विराट कोहली को प्रैक्टिस के दौरान काफी स्वीप शॉट खेलते हुए देखा गया था। रोहित से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'कप्तान बहुत स्मार्ट होते हैं, और वहां हमें स्वीप, रिवर्स स्वीप शॉट की जरूरत पड़ती है। हमने लड़कों से बात की है कि स्पिन के खिलाफ रन बनाने के तरीके खोजने होंगे।'
गिल या सूर्यकुमार, या फिर केएल राहुल को बाहर कर दोनों खेलेंगे?
नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन के लिए 40,000 टिकट बिक चुके हैं। कप्तान रोहित से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'टेस्ट क्रिकेट को बूस्ट मिल रहा है। यह सुनकर अच्छा लग रहा है कि इतने लोग टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल देखने स्टेडियम में आएंगे।' रोहित ने कहा, 'तैयारी सबसे अहम होती है, अगर आप अच्छी तैयारी करेंगे, तो आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा। हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली दो बड़ी सीरीज जीती हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई है। तो मुझे लगता है कि तैयारी सबसे अहम है।'