Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill lashed out after Gujarat Titans defeat said never easy to win when you drop catches GT vs PBKS

GT vs PBKS: शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की हार पर बरसे, कहा- ऐसे कैच छोड़ेंगे तो...

शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा "जब आप कैच छोड़ते हैं तो जीतना कभी आसान नहीं होता।। 200 काफी अच्छा स्कोर था। हम लगभग 15वें ओवर तक खेल में सही स्थिति में थे। कैच छूटने से हमेशा दबाव में रहते हैं।"

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 5 April 2024 05:05 AM
share Share

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद अपने खिलाड़ियों की फील्डिंग से निराश दिखे। अंतिम 10 ओवर में पंजाब की टीम ने 1-2 नहीं बल्कि 4 कैच टपकाए। एक समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात टाइटंस इस मैच को आसानी से जीत जाएगा, मगर फिर दो भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने जीटी के मुंह से जीत छीन ली। गुजरात टाइटंस की खराब फील्डिंग उनकी हार की वजह बनी। मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल अपने फील्डरों पर बरसते दिखे, उन्होंने कहा कि जब आप कैच छोड़ते हैं तो जीतना कभी आसान नहीं होता।

शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि हमने कई कैच छोड़े हैं, जब आप कैच छोड़ते हैं तो जीतना कभी आसान नहीं होता। गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, जब गेंद बल्ले पर आ रही हो तो बचाव करना मुश्किल होता है, मैं यह नहीं कहूंगा कि हमारे पास रन कम थे। नई गेंद कुछ कर रही थी। 200 काफी अच्छा स्कोर था। हम लगभग 15वें ओवर तक खेल में सही स्थिति में थे। कैच छूटने से हमेशा दबाव में रहते हैं।"

नालकंडे जैसे अनुभवहीन गेंदबाज को आखिरी ओवर देने पर कप्तान बोले, "जिस तरह उसने आखिरी मैच में गेंदबाजी की और इस मैच में 7 रनों की दरकार थी। यह हमारे लिए कोई बड़ी बात नहीं थी।"

शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की धमाकेदार पारियों की भी शुभमन गिल ने तारीफ की। गुजरात टाइटंस के कप्तान ने कहा, "जिन लोगों को आपने नहीं देखा है वे आएंगे और इस तरह की पारी खेलेंगे और यही आईपीएल की खूबसूरती है।"

कैसा रहा गुजरात वर्सेस पंजाब मुकाबला?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने कप्तान शुभमन गिल की 89 रनों की नाबाद पारी के दम पर 199 रन बोर्ड पर लगाए। गिल के अलावा जीटी का कोई बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। पंजाब के लिए कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए। इस बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 70 रन पर ही अपने 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों ने महफिल लूटी। शशांक सिंह 29 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद पारी खेली, टीम की जीत के हीरो बने। वहीं इस दौरान उनका साथ आशुतोष शर्मा ने दिया जिन्होंने 17 गेंदों पर 31 रन बनाए। पंजाब ने यह मैच 3 विकेट और 1 गेंद शेष रहते अपने नाम किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें