फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट'शुभमन गिल जानता था कि अगले टी20 में उसके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा'

'शुभमन गिल जानता था कि अगले टी20 में उसके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा'

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि गिल जानते थे कि यह उनके लिए करो या मरो की स्थिति है अगर वह प्रदर्शन नहीं करेगा, तो अगले टी20 के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।

'शुभमन गिल जानता था कि अगले टी20 में उसके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा'
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 02 Feb 2023 01:47 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी और निर्णायक टी20 मुकाबले में शुभमन गिल ने शतक ठोक खूब सुर्खिया बटोरी है। गिल के शतक की तारीफ हर कोई कर रहा है। तारीफों के इस सिलसिले के बीच पड़ोसी मुलक पाकिस्तान में भी गिल की वाह-वाही हो रही है। गिल की इस पारी को देखने के बाद पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा है कि गिल ने इस पारी से साबित किया है कि वह टी20 में भी एक क्लास खिलाड़ी हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गिल जानते थे कि यह उनके लिए करो या मरो की स्थिति है अगर वह प्रदर्शन नहीं करेगा, तो अगले टी20 के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।

टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, टेस्ट सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट में पास हुए रविंद्र जडेजा

कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा 'शुभमन गिल जानते थे कि यह करो या मरो की स्थिति है। वह जानता था कि अगर वह प्रदर्शन नहीं करता है, तो अगले टी20ई के लिए उसके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। मगर उसने साबित कर दिया कि वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी एक क्लास खिलाड़ी है।'

IND vs NZ: कुछ एक्स्ट्रा करने की जरूरत नहीं है... शुभमन गिल की पारी के पीछे हार्दिक पांड्या का खास मैसेज

उन्होंने आगे कहा 'शुभमन गिल ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी के साथ अपने सभी आलोचकों को जवाब दिया। इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने केवल छह टी20 मैच खेले हैं। ऐसा लग रहा था कि पहली पांच पारियों में वह टी20 खिलाड़ी नहीं था, लेकिन आज उसने क्लास के साथ बल्लेबाजी की और उचित क्रिकेट शॉट लगाए। वह शुरू में संघर्ष करता है, लेकिन एक बार सेट हो जाने के बाद, गेंद उनके बल्ले के बीच आती है और मैदान के बाहर जाती है।'

गिल ने नाबाद 126 रनों की इस पारी में कुल 12 चौके और 7 छक्के लगाए। शुरुआत में गिल ने बड़े शॉट्स नहीं खेले, मगर एक बार सेट होने के बाद उन्होंने लगातार गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा।

क्या वर्ल्ड कप 2023 में खेलेंगे ट्रेंट बोल्ट? जानें न्यूजीलैंड के चयनकर्ता ने क्या कहा

कनेरिया ने कहा 'टी20 सिर्फ छक्के मारने और एक्सपेरिमेंट शॉट्स लगाने के बारे में नहीं है। आप क्रिकेट शॉट खेल सकते हैं और शतक बना सकते हैं। गेंदबाजों को पता नहीं था कि उन्हें कहां गेंदबाजी करनी है। उनका शॉट चयन शानदार था। मुझे लगता है कि यह शानदार पारी थी जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें