GT vs CSK : गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा शतक, IPL में लगा शतकों का 'शतक'
शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक लगाया है। गिल ने सिर्फ 50 गेंद में 100 रन पूरे किए और अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के भी लगाए।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक जड़ दिया है। शुभमन गिल ने 50 गेंद में 100 रन पूरे किए। गिल ने अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए हैं। आईपीएल के इतिहास का ये 100वां शतक बन गया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल ने धीमी शुरुआत की लेकिन उसके बाद उन्होंने साई सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 200 से ज्यादा रन जोड़े।
शुभमन गिल का आईपीएल 2024 में ये पहला शतक है, इससे पहले गिल ने जारी सीजन में सिर्फ दो अर्धशतकीय पारी खेली थी और कई मैचों में सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। इस मैच से पहले खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें भारत की टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली।
RCB के ड्रेसिंग रूम से आया वीडियो, लगातार चार जीत के बाद ऐसा है माहौल; ग्लेन मैक्सवेल ने किया संबोधित
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल 2024 में 12 मैच में 418 रन बनाए हैं। पिछले सीजन वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। हालांकि इस सीजन में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। लीग स्टेज के आखिरी मैचों का दौर शुरु हो गया है और अब जाकर गिल फॉर्म में लौटे हैं। गिल ने 36 चौके और 15 छक्के लगाए हैं।
गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और साई सुदर्शन के शतक की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 231 रन बनाए हैं। गिल 104 और सुदर्शन 103 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी हुई। चेन्नई की ओर से तुषार देशपांडे ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।