फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटशुभमन गिल ने वनडे में बादशाहत मिलने से पहले तोड़ा गांगुली-धोनी का ये रिकॉर्ड, टॉप पर कोहली

शुभमन गिल ने वनडे में बादशाहत मिलने से पहले तोड़ा गांगुली-धोनी का ये रिकॉर्ड, टॉप पर कोहली

Shubman Gill ICC ODI Ranking Record: भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। उनके फिलहाल 847 रेटिंग अंक हैं। गिल ने गांगुली और धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा है।

शुभमन गिल ने वनडे में बादशाहत मिलने से पहले तोड़ा गांगुली-धोनी का ये रिकॉर्ड, टॉप पर कोहली
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 06:16 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी वनडे रैंकिंग में बादशहात हासिल करने की दहलीज पर पहुंच गए हैं। बुधवार को जारी वनडे बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में गिल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से सिर्फ 10 रेटिंग प्वाइंट पीछे हैं। गिल के फिलहाल 847 रेटिंग अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं, बाबर 857 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। संभावना जताई जा रही है कि गिल 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में नंबर वन बल्लेबाज बन सकते हैं।

गिल भले ही अभी बाबर को पछाड़ने में सफल नहीं हो सके लेकिन उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली और एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, गिल भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रेटिंग अंक हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। गांगुली अपने करियर में 844 जबकि धोनी 836 वनडे रेटिंग अंक तक पहुंच थे। इस फेहरिस्त में विराट कोहली टॉप पर हैं, जो 911 रेटिंग प्वाइंट तक गए थे। सचिन तेंदुलकर (887) दूसरे और रोहित शर्मा (885) तीसरे पायदान पर हैं।

भारत के लिए हाईएस्ट वनडे रेटिंग प्वाइंट

911 - विराट कोहली
887 - सचिन तेंदुलकर
885 - रोहित शर्मा
847 - शुभमन गिल
844 - सौरव गांगुली
836 - एमएस धोनी
813 - शिखर धवन
811 - मोहम्मद अजहरुद्दीन

गिल इन दिनों शानदार फॉर्मे में हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में जबर्दस्त बैटिंग की। गिल ने पहले वनडे में 74 और दूसरे मैच में 104 रन की पारी खेली। गिल को आखिरी वनडे में आराम दिया गया है। गिल ने इससे पहले एशिय कप 2023 में अपने बल्ले का जौहर दिखा था। उन्होंने इस टूर्मामेंट में दो अर्धशतक जड़ने के अलावा शतक जमाया था। गौरतलब है कि गिल ने 2020 में वनडे डेब्यू किया। उन्होंने अब तक 35 वनडे खेले हैं और 66.10 के औसत से 1917 रन जुटाए हैं, जिसमें 6 फिफ्टी और 9 सेंचुरी शामिल हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े