फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs SA: वसीम जाफर ने पहले टी20 की हार के बाद इस खिलाड़ी को दी सलाह, कहा- उन्हें अपने खेल में सुधार करना होगा

IND vs SA: वसीम जाफर ने पहले टी20 की हार के बाद इस खिलाड़ी को दी सलाह, कहा- उन्हें अपने खेल में सुधार करना होगा

श्रेयस अय्यर ने पहले टी20 मैच में एक चौका और तीन छक्के की बदौलत 27 गेंदों पर 36 रन बनाए। हालांकि फील्डिंग में उन्होंने बाउंड्री पर एक कैच भी छोड़ दिया था, जिससे टीम को हार झेलनी पड़ी।

IND vs SA: वसीम जाफर ने पहले टी20 की हार के बाद इस खिलाड़ी को दी सलाह, कहा- उन्हें अपने खेल में सुधार करना होगा
Ezaz Ahmadलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 11 Jun 2022 02:05 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 200 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम को अब दूसरा मैच रविवार को कटक में खेलना है। अगले मैच में कुछ खिला​ड़ियों का टीम इंडिया की प्लेइंग XI से पत्ता कट सकता हैं। इनमें मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी हो सकते हैं। श्रेयस ने पहले टी20 मैच में एक चौका और तीन छक्के की बदौलत 27 गेंदों पर 36 रन बनाए थे। हालांकि फील्डिंग में उन्होंने बाउंड्री पर एक कैच भी छोड़ दिया था, जिसकी बदौलत टीम को हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने लंबे समय से अय्यर के खेल का विश्लेषण करने के बाद अब उन्हें एक खास सलाह दी है। जाफर ने साथ ही यह भी बताया कि श्रेयस को अपने खेल के किस डिपार्टमेंट में सुधार करने की जरूरत है।

IND vs SA मैच के दौरान आपस में भिड़े फैंस, हुई लात-घूंसों की बरसात 

जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में कहा, 'आप जानते हैं कि जब श्रेयस फंस जाते हैं, तो वह विकेट में बहुत घूमते हैं। वह बाहर निकलकर ऑफ साइड तक पहुंचना चाहता है। आप उसे तेज गेंदबाजों पर बहुत अधिक चौके या छक्के लगाते हुए नहीं देखेंगे। उन्होंने तबरेज शम्सी के खिलाफ रन बनाए और फिर बाद में ईशान किशन ने केशव महाराज का चैलेंज स्वीकार किया।'

27 साल के श्रेयस ने नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में स्पिनरों के खिलाफ तीन छक्के और एक चौका जड़ा। हालांकि पेस के खिलाफ उन्होंने 17 गेंदों पर केवल 13 रन बनाए। आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए टॉप स्कोरर रहे अय्यर का बल्ला पेस के खिलाफ वहां भी खामौश था। जाफर चाहते हैं कि अय्यर तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए। 

बाबर आजम ने क्रिकेट इतिहास में स्थापित किया एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, 'भविष्य को देखें, उन्हें कुछ ऐसे शॉट विकसित करने होंगे जिससे वह तेज गेंदबाजों पर भी हावी हो सके। वह टॉप 4 में बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि वह निचलेक्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं। इसलिए यहां उन्हें अपने खेल में सुधार करना होगा, खासकर तेज गेंदबाजों के खिलाफ बाउंड्री हिटिंग के लिए। उनकी वह पारी थोड़ी और अच्छी हो सकती थी। अगर वह इस पारी में कुछ और चौके लगाते तो 10-15 और आ जाते।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें