फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटश्रेयस अय्यर ने किसे डेडिकेट किया अपना कमबैक शतक, फोटो शेयर कर लिखा- उन सबके लिए...

श्रेयस अय्यर ने किसे डेडिकेट किया अपना कमबैक शतक, फोटो शेयर कर लिखा- उन सबके लिए...

श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दमदार शतक लगाया और इसके साथ ही वर्ल्ड कप से पहले अपनी दमदार फॉर्म से भी सबको वाकिफ कराया।

श्रेयस अय्यर ने किसे डेडिकेट किया अपना कमबैक शतक, फोटो शेयर कर लिखा- उन सबके लिए...
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 12:53 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले टीम इंडिया ने अभी तक लगभग सभी बॉक्स टिक कर लिए हैं। ले-देकर श्रेयस अय्यर की फॉर्म को लेकर जो चिंता थी, वह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में दूर हो गई। अय्यर ने 24 सितंबर को इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में 105 रनों का योगदान दिया और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। अय्यर के लिए पिछले कुछ महीने काफी मश्किल रहे हैं। मार्च 2023 में अय्यर चोट के चलते टीम से बाहर हुए थे, अप्रैल में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। अय्यर इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर रहे और टीम इंडिया से भी बाहर ही चलते रहे। एशिया कप 2023 के लिए उनकी टीम में वापसी हुई, लेकिन पहले दो मैचों के बाद बैक में अकड़न के चलते फिर से बाहर बैठना पड़ा। एशिया कप के सुपर-4 और फाइनल मैच में अय्यर खेल नहीं पाए और एक बार फिर इसको लेकर चर्चा होने लगी कि क्या वह वर्ल्ड कप से पहले अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित कर पाएंगे? अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में दोनों ही चीजें साबित कर दी हैं।

अय्यर ने 90 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। अय्यर के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के प्लेइंग XI के दरवाजे पहले ही खुले हुए थे, लेकिन अब उनकी एंट्री भी लगभग पक्की हो गई है। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया को जो सबसे बड़ी परेशानी हुई थी, वह नंबर-4 का सेटेल बल्लेबाज नहीं होना था, अब वह इस कमी को पूरी करने के लिए कमर कसकर तैयार हैं। अय्यर ने इस यादगार पारी के अगले दिन सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की और साथ लिखा, 'ये उन सभी के लिए जो मेरे साथ खड़े रहे।'

AUS के खिलाफ शुभमन के शतक से बने 5 धांसू रिकॉर्ड्स, देखें पूरी लिस्ट

नंबर-4 पर अय्यर को मिलेगी सूर्या से टक्कर? WC से पहले बढ़ा सिरदर्द

आईसीसी वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होना है और भारत को अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच की बात करें तो भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 399 रन बनाए। पहले ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 400 रनों का टारगेट मिला, लेकिन बारिश के चलते इस टारगेट को 33 ओवर में 317 रनों का कर दिया गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 28.2 ओवर में 217 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत ने 99 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें