फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटSHOCKING:इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ करिश्मा, टीम ने 12 रन के अंदर गंवाए सभी 10 विकेट

SHOCKING:इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ करिश्मा, टीम ने 12 रन के अंदर गंवाए सभी 10 विकेट

क्रिकेट के अनिश्चिताओं भर खेल में चौंकाने वाले रिजल्ट देखने को मिलते-रहते हैं। ऐसा ही कुछ

Guest2लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 15 Nov 2017 01:42 PM

इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ करिश्मा, टीम ने 12 रन के अंदर गंवाए सभी 10 विकेट

इंटरनेशनल क्रिकेट में हुआ करिश्मा, टीम ने 12 रन के अंदर गंवाए सभी 10 विकेट1 / 2

क्रिकेट के अनिश्चिताओं भर खेल में चौंकाने वाले रिजल्ट देखने को मिलते-रहते हैं। ऐसा ही कुछ अंडर-19 एशिया कप में देखने को मिला। टूर्नामेंट की सरप्राइजिंग टीम बनकर उभरी नेपाल एक पर पर उलटफेर कर रही है।

टीम ने पहले डिफेंडिंग चैम्पियन भारत को हराया, उलटफेरों का सिलसिला यहीं नहीं रुका और नेपाल ने एक बार फिर से अपना दम दिखाते हुए मलेशिया की टीम को हराकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई।

VIDEO: तेंदुलकर का कैच लपकने पर भी इस कैरेबियाई ने नहीं मनाया था जश्न, जानिए क्यों...

नेपाल की मलेशिया पर जीत की खासियत ये रही कि मलेशिया की टीम का स्कोर एक समय 33/0 था वहीं इसके बाद पूरी टीम सिर्फ 45 रनों पर ढेर हो गई।

नेपाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मलेशिया की टीम का स्कोर एक समय 33 रन पर कोई विकेट नहीं था लेकिन इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और पूरी टीम 45 रनों पर सिमट गई।

इस दौरान मलेशिया के विकेट 33/1, 33/2, 33/3, 36/4, 39/5, 40/6, 40/7, 40/8, 41/9, 45/10 के स्कोर पर गिरे। मलेशिया के 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके और 2 बल्लेबाज दोहरे अंक को भी नहीं छू सके। मलेशिया की तरफ से ओपनर सय्यद अजीज (20) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। नेपाल की तरफ से संदीप लमीछाने ने सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ियों को आउट किया।

आगे की स्लाइड में देखें नेपाल ने कितने ओवरों में पाई जीत

सिर्फ 5.2 ओवरों में पाई जीत

सिर्फ 5.2 ओवरों में पाई जीत2 / 2

46 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल ने आसानी से मैच जीत लिया और सिर्फ 5.2 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य की पीछा कर लिया। नेपाल ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में भी जगह बना ली।

अंडर-19 एशिया कप में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की बात करें तो इसमें बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। फैंस के लिए ये काफी चौंकाने वाला है कि इस लिस्ट में भारत, श्रीलंका जैसी टीमें     जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी हैं।