सानिया मिर्जा से तलाक पर शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये हमारा निजी मामला है, अकेला छोड़ दीजिए
शोएब मलिक और सानिया मिर्जा अपने रियलिटी टॉक शो से ज्यादा अपने तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि शोएब मलिक ने एक शो में इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
इस खबर को सुनें
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने जब अप्रैल 2010 में शादी की थी, तो इस जोड़ी काफी चर्चा हुई थी और अब उनकी तलाक की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि पिछले करीब दो सप्ताह से शोएब और सानिया के बीच तलाक की खबरें आई हैं। हालांकि, इस कपल ने इस बारे में खुलकर कुछ नहीं बोला है, लेकिन अब शोएब मलिक ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि ये हमारा निजी मामला है।
शोएब के इस बयान से एक बार फिर खलबली मच गई है। मलिक ने अब अपने ओटीटी शो द मिर्जा मलिक शो में तलाक की अफवाहों के बारे में बात की है। पाकिस्तान मीडिया ने उनके अलग होने की खबर की पुष्टि की थी, जबकि ये दोनों इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रहे। उन्होंने यह भी कहा कि सानिया और वह अलग होने के बारे में किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगे।
क्रिकेटर शोएब मलिक ने शो में कहा, ''यह हमारा निजी मामला है। इस सवाल का जवाब न तो मैं और न ही मेरी पत्नी दे रहे हैं। इसे अकेला छोड़ दो।''
Women's IPL Media Rights : बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स के लिए जारी किया टेंडर, मेन्स IPL मीडिया राइट्स
सानिया और शोएब एक बेटे के पेरेंट्स हैं। उनका बेटा इजहान 4 साल का हो चुका है। सानिया मिर्जा दुबई में बेटे के साथ रह रही हैं। दोनों के तलाक की खबरों के बीच हाल में उनके साथ में शो करने की बात सामने आई थी। चर्चा यह भी है कि बतौर कपल उन्होंने कुछ प्रोजेक्ट्स साइन कर रखे हैं। इस वजह से तलाक को ऑफिशियल नहीं कर रहे।