फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटशोएब मलिक ने दी बेबाक राय, बोले- बाबर आजम को कप्तानी से दूर रहना चाहिए

शोएब मलिक ने दी बेबाक राय, बोले- बाबर आजम को कप्तानी से दूर रहना चाहिए

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने दावा किया है कि बाबर आजम को कप्तानी से दूर रहना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा है कि सफेद गेंद के कप्तान के तौर पर फखर जमान के नाम पर विचार किया जाना चाहिए। 

शोएब मलिक ने दी बेबाक राय, बोले- बाबर आजम को कप्तानी से दूर रहना चाहिए
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 25 Jul 2024 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

बाबर आजम को एक बार फिर से कप्तानी से हटाए जाने की मांग चल रही है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम से व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी छीन ली गई थी। टी20 टीम का कप्तान शाहीन अफरीदी को बनाया गया था, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 से कुछ मैच पहले बाबर आजम को फिर से कप्तानी सौंप दी गई। हालांकि, नतीजा वही रहा और उससे भी बदतर रहा, क्योंकि टीम सुपर 8 के लिए भी क्वॉलिफाई नहीं कर सकी। ऐसे में एक बार फिर से उनको कप्तानी से हटाए जाने की मांग चल रही है और पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने साफ कह दिया है कि बाबर आजम को कप्तानी से दूर रहना चाहिए। उन्होंने ये भी बताया है कि कौन सा खिलाड़ी कैप्टेंसी डिजर्व करता है। 

शोएब मलिक ने कहा कि हर खिलाड़ी अपने करियर में उतार-चढ़ाव से गुजरता है और उम्मीद है कि बाबर एक बार फिर अपनी लय हासिल कर लेंगे। हालांकि, ऐसा करने के लिए उनको व्हाइट-बॉल क्रिकेट की कप्तानी छोड़नी होगी। उन्होंने बाबर को लीडरशिप से दूर रहने और एक खिलाड़ी के रूप में खेलना जारी रखने की सलाह दी। उन्होंने क्रिकेट पैशन को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा हैं, खासकर तब जब आप उपमहाद्वीप के क्रिकेटर हों। उन्हें इस दौरान मजबूत बने रहने की जरूरत है। जहां तक ​​उनकी कप्तानी का सवाल है, मेरा कड़ा रुख यह है कि उन्हें सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर ही खेलना चाहिए। यह मेरी राय है। जब वह एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते हैं, तो वह टीम के लिए कमाल कर सकते हैं, लेकिन मेरी राय में, उन्हें लीडरशिप से दूर रहना चाहिए।"  

ये भी पढ़ेंः वर्ल्ड कप 2027 खेलने गया तो साउथ अफ्रीका में बेहोश हो जाएगा... श्रीकांत की बात चुभेगी रोहित शर्मा फैन्स को

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक का मानना ​​है कि सफेद गेंद वाले क्रिकेट में फखर जमान पर नेतृत्व का भरोसा किया जाना चाहिए। 42 वर्षीय मलिक ने बताया कि जमान आधुनिक समय में निडर क्रिकेट खेलने के महत्व को समझते हैं और उनका मानना ​​है कि क्रिकेटर के पास टीम का नेतृत्व करने के लिए सही समझ और नेतृत्व क्षमता है। उन्होंने इसी इंटरव्यू में कहा, "आज के निडर क्रिकेट के हिसाब से, फखर जमान को सफेद गेंद की कप्तानी के लिए विचार किया जाना चाहिए, क्योंकि उनके पास इसके लिए समझ और नेतृत्व क्षमता है।"