फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटबिग बी के लिए शोएब अख्तर ने किया ट्वीट, बोले- सीमा पार के फैन्स की तरफ से  शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

बिग बी के लिए शोएब अख्तर ने किया ट्वीट, बोले- सीमा पार के फैन्स की तरफ से  शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। बिग बी ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद टि्वटर के जरिये दी है। अमिताभ के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर बताया कि वह...

बिग बी के लिए शोएब अख्तर ने किया ट्वीट, बोले- सीमा पार के फैन्स की तरफ से  शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 12 Jul 2020 08:24 AM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। बिग बी ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद टि्वटर के जरिये दी है। अमिताभ के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर बताया कि वह भी कोरोना पॉजिटिव हैं।  हालांकि, राहत कि बात यह है कि अभिताभ की हालत स्थिर बताई जा रही है। अमिताभ और अभिषेक मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य के लिए भारतीय क्रिकेटरों ने ट्वीट किए हैं। भारतीय क्रिकेटरों के साथ-साथ पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी बिग बी के लिए ट्वीट किया है।

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, ''मुझे जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।'' उन्होंने यह भी लिखा, ''पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।''

अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, सचिन-युवराज समेत भारतीय क्रिकेटरों ने की बिग बी के जल्द स्वस्थ होने की कामना

इसके कुछ देर बाद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, ''आज मैं और पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हम दोनों को हल्के लक्षण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों सभी की जांच करा रहे हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।''

वहीं, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''जल्दी से ठीक हो जाइए अमित जी। सीमा पार के आपके फैन्स की तरफ से शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाएं।''

शिखर धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा- अमिताभ बच्चन जी और अभिषेक बच्चन के लिए प्रार्थना और शुभकामना। उम्मीद है कि आप दोनों जल्द स्वस्थ होंगे।

अमिताभ और उनके बेटे के ट्वीट के बाद फैन्स भी उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं। खेल जगत, बॉलीवुड, टेलीविजन जगत और राजनेता भी अमिताभ और अभिषेक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें