फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटशोएब अख्तर ने बताया भारत में की गई कमाई के 30 फीसदी हिस्से से वो क्या करते थे

शोएब अख्तर ने बताया भारत में की गई कमाई के 30 फीसदी हिस्से से वो क्या करते थे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत में कमेंटेटर के तौर पर काफी समय बिताया है। अख्तर ने मुंबई में अपने बिताए हुए समय को याद किया है। अख्तर 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मुंबई...

शोएब अख्तर ने बताया भारत में की गई कमाई के 30 फीसदी हिस्से से वो क्या करते थे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 08 Apr 2020 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत में कमेंटेटर के तौर पर काफी समय बिताया है। अख्तर ने मुंबई में अपने बिताए हुए समय को याद किया है। अख्तर 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मुंबई में थे, वो काम के सिलसिले में भारत तब आखिरी बार भारत आए थे। अख्तर ने भारत में मिले प्यार को याद कर एक खास बात शेयर की है।

डांस के बीच अपनी बहन को लात मारने लगे श्रेयर अय्यर, वीडियो वायरल

अख्तर ने कहा, 'मैं हमेशा भारत के लोगों से मिले प्यार के लिए शुक्रगुजार रहूंगा। मैं पहली बार इस बात को शेयर कर रहा हूं कि मैंने भारत से जो भी कमाई करता था, मैं उसका ज्यादातर हिस्सा वहीं देकर आता था। भारत में की गई कमाई का 30 फीसदी हिस्सा मैं टीवी में मेरे साथ काम करने वाले कम कमाई वाले स्टाफ को दे दिया करता था।'

इन दो भारतीय युवाओं को IPL में खेलते देखने के लिए उत्साहित हैं स्मिथ

अख्तर ने कहा, 'ड्राइवर, रनर्स और सिक्योरिटी वाले जो लोग मेरे लिए काम करते थे, मैं उन लोगों का पूरा ध्यान रखता था। मेरा मानना था कि अगर मैं इस देश से कमाई कर रहा हूं, तो मुझे यहां के अपने साथियों की मदद करनी चाहिए। मुझे यह भी याद है कि मैं देर रात जिन लोगों के साथ मैंने काम किया उनसे मिलने धारावी के स्लम एरिया में भी जा चुका हूं।'

(एजेंसी इनपुट के साथ)
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें