Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shoaib Akhtar recalls Gary Kirsten s reaction after facing him in the nets for first time

नेट में शोएब अख्तर की गेंदों का सामना करने पर ऐसा था गैरी कर्स्टन का रिऐक्शन

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 1994 के उस दौर को याद किया जब वह दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तीन देशों की वनडे सीरीज खेलने गए थे। उनकी गेंदबाजी ने सबको चौंका दिया था। अख्तर ने बताया कि नेट...

Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 11 Aug 2020 07:27 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 1994 के उस दौर को याद किया जब वह दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर तीन देशों की वनडे सीरीज खेलने गए थे। उनकी गेंदबाजी ने सबको चौंका दिया था। अख्तर ने बताया कि नेट पर गेंदबाजी करने के बाद गैरी कर्स्टन ने उनकी बॉलिंग को लेकर क्या रिऐक्शन दिया था। 1997 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत करने वाले अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 444 इंटरनैशनल विकेट हासिल किए हैं। पूर्व पाक पेसर सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव रहते हैं। 

शोएब अख्तर ने टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट पर कहा, ''मैं दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों  के लिए नेट गेंदबाज हो गया था। मुझे अच्छी तरह याद है कि गैरी कर्स्टन और जोंटी रोड्स मेरे पास आए। उन्होंने कहा कि क्या तुम हमारे लिए नेट पर गेंदबाजी करना पसंद करोगे। मैंने कहा- हां सर मैं ऐसा कर सकता हूं। तुम याद रखोगे कि मैं आपके खिलाफ खेल रहा हूं।''

टेस्ट को अलविदा कहे और सीमित ओवरों के क्रिकेट पर फोकस करे सरफराज अहमद: रमीज राजा

उन्होंने आगे कहा, ''मैंने गैरी कर्स्टन को कुछ गेंदें फेंकीं। तब उन्होंने कहा था कि ओ माय लॉर्ड तुम्हें टीम में होना चाहिए ना कि नेट पर गेंदबाजी नहीं करनी चाहिए। फिर मैंने कहा कि यदि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं तो एक दिन मैं बड़ा गेंदबाज बनूंगा।''

अख्तर ने कहा, ''तब कर्स्टन ने कहा था कि क्या मजाक कर रहे हो। मैं तुम्हें एक दिन पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में देखना चाहता हूं। तुम पाकिस्तान के लिए खेलोगे। चार साल बाद उन्होंने मेरी गेंदों का सामना किया।''

सीएसके और केकेआर की 10, दिल्ली कैपिटल्स टीम की 6 नेट गेंदबाजों को UAE ले जाने की योजना

शोएब अख्तर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है। उन्होंने  1998 में जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया। उन्होंने 247 वनडे, 178 टेस्ट और 19 टी-20 विकेट ली। उन्होंने अपना अंतिम मैच 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें