फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटशोएब अख्तर ने बताया उस खिलाड़ी का नाम,जिसे 1 बार भी नहीं कर पाए बोल्ड 

शोएब अख्तर ने बताया उस खिलाड़ी का नाम,जिसे 1 बार भी नहीं कर पाए बोल्ड 

शोएब अख्तर क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक थे। जिस तेज गति से वह गेंदबाजी करते हैं, वह अक्सर दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान करती थी। शोएब अख्तर और ब्रेट ली के बीच दुनिया के सबसे...

शोएब अख्तर ने बताया उस खिलाड़ी का नाम,जिसे 1 बार भी नहीं कर पाए बोल्ड 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 26 May 2020 03:34 PM
ऐप पर पढ़ें

शोएब अख्तर क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक थे। जिस तेज गति से वह गेंदबाजी करते हैं, वह अक्सर दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान करती थी। शोएब अख्तर और ब्रेट ली के बीच दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज के खिताब के लिए कॉम्पिटिशन रहा है। 161.3 किमी / घंटे की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले अख्तर का करियर चोटों की वजह से लंबे वक्त नहीं चल पाया। लेकिन अपने इस करियर में उन्होंने 178 टेस्ट और 247 वनडे विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने दुनियाभर के बड़े से बड़े बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है, लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा भी है जिसे अख्तर कभी बोल्ड नहीं कर पाए। 

शोएब अख्तर की उन खतरनाक गेंदों को खेलने वाला एक बल्लेबाज था। ईएसपीएन क्रिकइंफो वीडियोकास्ट में बात करते हुए 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर अख्तर ने खुलासा किया कि अपने टीममैट इंजमाम उल हक को वह कभी बोल्ड नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि इंजमाम दूसरे बल्लेबाजों के मुकाबले उनकी गेंदों को चंद सेकेंड पहले ही पढ़ लेते थे। 

अगर क्रिकेट खेल रहा होता तो विराट और मैं मैदान पर असली दुश्मन होते: शोएब अख्तर

इंजमाम उल हक को नेट्स में कभी आउट नहीं कर पाए अख्तर
उन्होंने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो वह इंजमाम उल हक हैं। देखिए ब्रेट ली से अलग मेरे एक्शन काफी जटिल है, लेकिन मैं उन्हें कभी बोल्ड नहीं कर पाया। पिछले 10 सालों में नेट्स पर मैं उन्हें कभी आउट नहीं कर सका।  मुझे लगता है कि वह मेरी गेंदों को दूसरे बल्लेबाजों से पहले ही पढ़ लेते थे।''

मार्टिन क्रो और राहुल द्रविड़ की तारीफ की
शोएब अख्तर ने मार्टिन क्रो और राहुल द्रविड़ जैसे बल्लेबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि मार्टिन क्रो ने मुझे भी अच्छा खेला है। वह एक जादूगर थे और बहुत एलिगेंट थे। भारतीय बल्लेबाजों में राहुल द्रविड़ काफी शानदार बल्लेबाज थे। अगर वह खुद मुझे मौका नहीं देते तो मैं उनका डिफेंस नहीं तोड़ सकता था। मुझे यह भी लगता है कि जैक कैलिस बेस्ट ऑलराउंडर रहे हैं।''

सिलेक्टर्स पर भड़के सुरेश रैना, बोले- कोई समस्या है तो आप मेरे मुंह पर बोलिए

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी उन कुछ बल्लेबाजों में से एक रहे है, जिन्होंने शोएब अख्तर को आसानी से खेला है। इस पर अख्तर ने कहा, ''मैंने उन्हें शुरुआत में कम गेंदबाजी की। मुझे उन्हें उनसे दूर जाती हुए गेंद फेंकनी चाहिए थी। जब मैंने यह पता लगा लिया, उसके बाद वह मेरे खिलाफ ज्यादा स्कोर नहीं बना सके। मैंने कई मौकों पर उन्हें बोल्ड किया। आईपीएल में भी और लाहौर में भी।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें